नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पर्दे पर दिखेगी योगी की संन्यासी से पावरफुल CM बनने की कहानी, बायोपिक 'अजेय' का फर्स्ट लुक हुआ रिवील

हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है।
11:08 AM Mar 27, 2025 IST | Pooja

CM Yogi Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशभर के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं, जिनका नाम बच्चा-बच्चा जानता है। हालांकि, परिवार को छोड़ संन्यास की राह पर चलना और देश सेवा व समाज के लिए खुद को समर्पित कर देना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। योगी आदित्यनाथ के लिए भी यह बिल्कुल आसान नहीं रहा होगा। हालांकि, हर कोई योगी आदित्यनाथ की पर्सनल लाइफ से वाकिफ नहीं है, लेकिन अब सभी को उनकी जिंदगी को करीब से जानने का मौका मिल रहा है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बायोपिक बन रही है, जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है।

CM योगी की बायोपिक का फर्स्ट लुक वायरल

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ के प्रेरित कर देने वाले ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले टर्निंग पॉइंट्स को दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती वर्षों, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने के उनके फैसले और एक राजनेता के रूप में उनके विकास को दिखाया गया है।

यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है, जिसमें दर्शकों को ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक कंप्लीट पैकेज देखने को मिलेगा। योगी आदित्यनाथ की भूमिका में अनंत जोशी हैं। उनके अलावा, फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के बारे में क्या बोले मेकर्स

फिल्म 'सम्राट सिनेमैटिक्स' के बैनर तले बन रही हैं। निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा हुआ है। हमारी फिल्म उनके सफ़र को ड्रामेटिकली पेश करेगी, जिसमें उन घटनाओं को दिखाया गया है, जिन्होंने उन्हें आकार दिया। बेहतरीन कलाकारों से सजी इस इंटरेस्टिंग फिल्म को हम दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।''

फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, "हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जिसमें उत्तराखंड के एक सुदूर गांव के एक साधारण मध्यम वर्ग के लड़के को दिखाया गया है, जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है। उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास और नेतृत्व की है और हमने एक ऐसा अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो उनके अविश्वसनीय जीवन के साथ न्याय करता है।" बता दें कि यह फिल्म इसी साल यानी 2025 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

 

Tags :
AJEY The Untold Story of a YogiCM YogiCM Yogi BiopicYogi AdityanathYogi biopicअजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगीयोगी आदित्यनाथयोगी बायोपिकसीएम योगीसीएम योगी आदित्यनाथसीएम योगी बायोपिक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article