नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को किया गया किडनैप, 12 घंटे बंधक बनाकर दी गईं यातनाएं

फिल्म एक्टर मुश्ताक खान का पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हे लगभग 12 घंटे किडनैप करके रखा।
01:00 AM Dec 11, 2024 IST | Shiwani Singh
Mushtaq Khan

फिल्म एक्टर मुश्ताक खान (mushtaq khan) का पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हे लगभग 12 घंटे किडनैप करके रखा। वहीं किडनैप(mushtaq khan kidnapped) करने वालों ने उनसे 1 करोड़ रुपए की फिरोती भी मांगी। इस बारे में मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने मीडिया को बताया।

क्या है मामला?

दरअसल, अभिनेता मुश्ताक खान को मेरठ में आयोजित एक पुस्कार में बुलाया गया था। अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए मुश्ताक खान दिल्ली एयर पोर्ट पहुंचे। वहां से उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले जाया जा रहा था। लेकिन उन्हें मेरठ की जगह दिल्ली के बाहरी इलाकों की तरफ ले जाया गया। ऐसी संभावना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के बिजनौर ले जाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किडनैपर ने एक्टर मुश्ताक को 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने उनसे 1 करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की। जिसके बाद मुश्ताक 1 करोड़ की रकम जुटाने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब वह पूरी रकम नहीं दे पाएं तो अपहरणकर्ताओं ने उनके और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।

Mushtaq Khan

इसके बाद भी किडनैपर ने उन्हें नहीं जाने दिया। जब सुबह हुई तो एक्टर को अजान की अवाज सुनाई दी। उन्होंने इससे अनुमान लगया कि आसपास मस्जिद हो सकता है। इसके बाद वे मौका देखकर वहां से भाग निकले। वहां से निकले के बाद वह मस्जिद पहुंचे और मदद मांगी। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की जिसके बाद वह सुरक्षित मुंबई पहुंच गए।

मुश्ताक के पास हैं घटना के कई सबूत

मुश्ताक के के बिजनेश पार्टनर ने बताया कि एक्टर के पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी हैं। उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सुनील पाल के साथ भी हुई ऐसी ही कुछ घटना

बता दें कि ऐसा ही कुछ घटना हाल में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुई । उनका भी अपहरण कर लिया गया था। सुनील पाल और मुश्ताक खान के मामले में काफी सामानताएं देखने को मिल रही हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काम एक संगठित किरोह का है। जिसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है।

ये भी पढ़ेंः 

धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोले रिजिजू -'NDA के पास बहुमत, हमे अध्यक्ष पर पूरा विश्वास'

Tags :
film actor mushtaq khan kidnappedmushtaq khanmushtaq khan kidnappedmushtaq khan newsफिल्म एक्टर मुश्ताक खानमुश्ताक खानमुश्ताक खान अपहरणमुश्ताक खान किडनैपमुश्ताक खान न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article