Shoaib Malik की तीसरी बीवी को देख सानिया-सानिया चिल्लाने लगे फैंस, सना का रिएक्शन देख हैरान हो जाएंगे आप...
अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने जब से तीसरी शादी की है, तब से वह सुर्खियों में है। सुर्खियों में रहने की वजह ये है कि इससे पहले शोएब ने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirja) से शादी रचाई थी। ऐसे में जब शोएब ने तीसरी शादी का ऐलान किया तो वह काफी सुर्खियों में आ गए थे। बता दें कि शोएब ने तीसरी शादी पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) की है।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सना जावेद पीएसएस के मैच में अपने पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) को सर्पोट करने पहुंची थी। इस दौरान मैदान पर मौजूद फैंस सानिया मिर्जा का नाम चिल्ला कर उन्हें ट्रोल करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सानिया का नाम सु्नते ही उनका मुंह बन जाता है। इसके बाद वह उस शख्स को घूरते हुए वहां से चली जाती है।
2010 में सानिया से किया था निकाह
बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने हाल ही में सना जावेद को अपनी तीसरी पत्नी बनाया। पिछले महीने 20 जनवरी को सना से शोएब ने निकाह कर हर किसी को हैरान कर दिया था। सना से पहले शोएब की दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा थी। दोनों ने साल 2010 में एक दूसरे से शादी की थी, लेकिन इसके 14 साल बाद दोनों के बीच अनबन हुई और दोनों के बीच तलाक की अफवाहें 2022 से उड़ने लगी, लेकिन इस साल दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।