नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना से की शादी, देखें वायरल तस्वीरें

सिंगर अरमान मलिक साल की शुरुआत में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
05:22 PM Jan 02, 2025 IST | Shiwani Singh

मशहूर गायक अरमान मलिक (armaan malik) नए साल में शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (aashna shroff)  से शादी की है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के पलों के सांझा किया है। तस्वीरें शेयर करके साथ में लिखा- 'तू ही मेरा घर।' अब फैंस इन तस्वीरों पर रिएक्शन दे रहे हैं।

अरमान का फैंस को सरप्राइज

साल की शुरुआत में ही अरमान (armaan malik news)  ने अपने फैन्स को यह सरप्राइज दिया है। अरमान और आशना के वेडिंग डे की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं आशना

अरमान की पत्नी बनी आशना श्रॉफ सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर हैं। साल 2013 में आशना ने ब्लॉगिंग की दुनिया में एंटर किया था। उसके बाद उन्होंने फैशन और ब्यूटी पर यूट्यूब चैनल बनाया, जिसने कम समय में ही इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा दी। हाल ही में आशना ने कई बड़े फैशन ब्रान्ड्स के साथ क्लैबोरेशन किया है। 4 अगस्त 1993 को मुंबई में जन्मी आशना श्रॉफ सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की और और इसके बाद लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन में डिग्री हासिल की।

 

दो साल पहले किया था प्रपोज़

अरमान मलिक ने आशना को अगस्त 2023 में प्रपोज किया था। इसके बाद अरमान ने आशना के लिए एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था 'कसम से', जिसे काफी पसंद किया गया। इसके दो महीने बाद दोनों ने सगाई कर ली। अरमान और आशना साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:

Tags :
aashna shroffAashna Shroff marriedAashna Shroff weddingarmaan malikArmaan Malik and Aashna ShroffArmaan Malik marriagearmaan malik newsArmaan Malik viral picturesArmaan Malik wedding photosBollywood wedding updatesCelebrity couple Armaan and AashnaCelebrity wedding newsentertainment newsFamous singer arman marriagehind first newsअरमान मलिकअरमान मलिक शादीआशन श्रॉफ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article