• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Facts About Saif Ali Khan : जानिए सैफ अली खान के बचपन से लेकर शादी तक जुडी इन खास बातों के बारे में

सैफ अली खान के नाम से फ़िल्मी जगत में जाने-जाने वाले अभिनेता का असल नाम साजिद अली खान पटौदी है।
featured-img

Facts About Saif Ali Khan : सैफ अली खान के नाम से फ़िल्मी जगत में जाने-जाने वाले अभिनेता का असल नाम साजिद अली खान पटौदी है। जिन्हें बॉलीवुड में सैफ अली खान के नाम से जाना जाता है। सैफ मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और प्रसिद्ध क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के इकलौते बेटे हैं। उनकी माँ शर्मिला एक बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर से संबंधित हैं, जिन्होंने भारत का राष्ट्रगान, "जन गण मन" लिखा था।

नवाब खानदान से रिश्ता

सैफ के पिता, मंसूर अली खान, एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। सैफ भी पटौदी के शाही नवाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा, इफ्तिखार अली खान पटौदी, पटौदी रियासत के अंतिम शासक थे। 54 वर्षीय अभिनेता ने 1993 में फिल्म परंपरा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।

saif ali khan tajpohi

उन्होंने कल हो ना हो, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ता रा रम पम, द रेस सीरीज़, लव आज कल और तानाजी जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में, उन्होंने जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 में खलनायक की भूमिका निभाई।

कम उम्र में कर ली थी पहली शादी

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म के दौरान हुई थी, जिससे सैफ अपना डेब्यू करने जा रहे थे। जहां इन दोनों में प्यार की शुरुआत हुई। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर होने के बावजूद, सैफ और अमृता दोनों ने फैसला किया था कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते और दोनों ने 1991 में अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर ली। जिसके बाद ये दो बच्चों सारा अली खान, और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने। शादी के 13 साल बाद 2004 में उनका तलाक हो गया।

करीना कपूर से रचाई दूसरी शादी

इसके बाद फिल्म टशन के शूट के दौरान सैफ और करीना की मुलाकत हुई। जहाँ दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। इसके बाद साल 2012 में, सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।

Attack on Saif Ali Khan

अगर बात करीना कपूर की करें तो, करीना बॉलीवुड के प्रसिद्ध "कपूर परिवार" से ताल्लुक रखती हैं। करीना अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं। उनके दादा राज कपूर एक महान अभिनेता थे, और उनके नाना हरि शिवदासानी एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। करीना की बहन करिश्मा कपूर, चचेरे भाई रणबीर कपूर और चाचा और चाची ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी प्रसिद्ध अभिनेता हैं।

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan : क्या बॉलीवुड सितारों पर मंडरा रहा है खतरा ? इन बड़े स्टार्स को मिल चुकी हैं धमकियां

Attack on Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमले के समय कहा थी करीना कपूर खान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज