नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Esha Deol Divorce News: बेटी ईशा देओल की शादी टूटने से सदमें में है धर्मेंद्र, बेटी को दे डाली ये सलाह

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Esha Deol Divorce News: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol Divorce News) से जुड़ी एक खबर सामने आई थी ईशा शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने जा रही...
04:52 PM Feb 17, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Esha Deol Divorce News: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol Divorce News) से जुड़ी एक खबर सामने आई थी ईशा शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने जा रही है। काफी समय से ईशा और भरत में अनबन की खबरें भी सामने आ रही थी। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान था। दोनों के दो बेटियां भी है। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि बेटी ईशा के तलाक से पिता धर्मेंद्र बेहद दुखी और सदमे में है। वह चाहते है कि ईशा एक बार ओर अपने फैसले पर विचार कर ले।

ईशा के फैसले पर क्या बोले धर्मेंद्र:-

खबरों की मानें तो ईशा और भरत के अलग होने के फैसले से धर्मेंद्र काफी दुखी है। वह नहीं चाहते कि दोनों कपल अलग हो। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धर्मेंद्र ने ईशा को अपने अलग होने के फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह दी है। बेटी ईशा, दामाद भरत के साथ ही उनकी दोनों बेटियां राध्या और मिराया अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बेहद करीब है।

ऐसे में माता पिता के अलग होने पर दोनों बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसी वजह से पिता धर्मेंद्र चाहते है कि अगर बेटी और दामाद का रिश्ता बच सकता है तो उन्हें अपने रिश्तें को बचाने की कोशिश करना चाहिए। खबरों की मानें तो धर्मेंद्र अपने बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि अलग होने से बच्चों पर प्रभाव पड़ेगा।

क्या है ईशा और भरत के अलग होने की वजह:-

ईशा देओल और भरत तख्तानी ले साल 2012 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं। दोनों को बॉलीवुड का बेस्ट कपल माना जाता था। लेकिन अचानक से उनके अलग होने का यह फैसला उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। खबरों के अनुसार दोनों के अलग होने की वजह भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा हैं और इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।

दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए ​लिखा कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे लिए हमारी बेटियां हमेशा प्राथमिकता पर रहेगी और हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

एक्ट्रेस हेमा मालिनी को नहीं है कोई प्रॉब्लम:-

एक तरफ जहां धर्मेंद्र ईशा को अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की सलाह दे रहे है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपनी बेटी के इस फैसले का पूर्ण रूप से सपोर्ट कर रही है। खबरों की माने तो हेमा अपनी बेटी ईशा के तलाक के पक्ष में खड़ी है और बेटी को पूरा सपोर्ट दे रही है।

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024: एकादशी के दिन करें ये अचूक टोटके, भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी बरसेगी कृपा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bharat Takhtanibollywood actor dharmendrabollywood actress hema malinibollywood newsDharmendradharmendra wants esha to rethink on her decisionEsha DeolEsha Deol and bharat takhtani Divorce NewsEsha Deol Divorce Newsईशा के फैसले पर क्या बोले धर्मेंद्रक्या है ईशा और भरत के अलग होने की वजह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article