Eid 2025: हिना खान ने इस साल ईद पर मांगी ये ख़ास दुआ, कहा मैं हमेशा...
Eid 2025: टीवी की जानी-मानी अदाकारा हिना खान ने पिछले साल अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे थे। है। जून 2024 में इस बात का खुलासा करने के बाद से ही खान इसका इलाज करवा रही हैं। हिना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लगातार अपनी हेल्थ से जुडी अपडेट शेयर कर रही हैं। हिना लगातार कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, भी अपने फैशन को सन्देश देती रहती हैं। इस बार हिना खान ने ईद के मौके पर एक ख़ास दुआ मांगी हैं, आइये जानते हैं हिना ने क्या खास दुआ मांगी .
कैंसर मुक्त रहना चाहती हूँ
हाल ही में एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया, "मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहना चाहती हूं। मैं और क्या चाहूंगी? मैं खुद से कहती रहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं और मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहूंगी।" अभिनेत्री ने बॉम्बे टाइम्स से कहा कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी भी मरीज की यही इच्छा होगी कि वह ठीक हो जाए। इस समय उन्हें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा मैंने अपने परिवार के साथ ट्रैवलिंग की, और हमने बहुत सारे रोमांच और पारिवारिक समारोह अटेंड किये। यह हमारी पसंद है कि हम किस चीज़ को प्राथमिकता देना चाहते हैं और हम अपने जीवन में कौन सी यादें जोड़ना चाहते हैं। हिना ने कहा की, मैं अच्छी यादें बनाना चुनती हूँ।
कश्मीर में मानना चाहती थी ईद
हिना खान इस साल ईद कश्मीर में मनाना चाहती थीं। हालांकि, काम की व्यस्तताओं के कारण अभिनेत्री अपने होमटाउन नहीं जा सकीं। हाल ही में हिना खान ने कैंसर के इलाज के बारे में बात की और बताया कि कैसे कई महिलाएं डर के कारण जांच नहीं करवाती हैं। वह चाहती हैं कि महिलाएं चुप्पी तोड़ें और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। आपको बता दें, हिना टीवी के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं।
ये भी पढ़ें :
.