Diwali Wishes From Celebs: परिणीति चोपड़ा से करीना कपूर तक, इन स्टार्स ने शेयर की फैंस के साथ खास बधाई
Diwali Wishes From Celebs: दिवाली की धूम हर तरफ नजर आ रही है, पूरा देश दीपों का त्योहार मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने फैंस के साथ कुछ खास बधाई शेयर की हैं, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, माधुरी दीक्षित से लेकर विद्या बालन तक ने त्योहार की शुभकामनाएं दी है। कई सेलेब्स की शादी के बाद ये पहली दिवाली होने वाली हैं। परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना दिवाली लुक भी शेयर किया है। तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा- विश यू ऑल चमकीला दिवाली।
सोनाक्षी ने सजाया अपना घर
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली दिवाली है। एक्ट्रेस ने पति जहीर के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली. हर घर में रौशनी, हर घर में खुशी आप सब के लिए हमारी यही दुआ।
विद्या बालन ने भी किया विश
विद्या बालन ने भी फैंस को दिवाली की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने जूलरी पेयर किए है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित ने भी किया पोस्ट
माधुरी दीक्षित फोटोज में ग्रीन और गोल्डन कलर कलर के सूट में नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षित ने भी अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट की हैं, फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'खुशी, समृद्धि और ढेर सारी मिठाइयां आपकी दिवाली खुशियों से भरी हो! आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.'
करीना कपूर ने किया पोस्ट
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी जिसमें वह सिंघम अगेन के स्टार कास्ट के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने लिखा- 'सभी को हैप्पी सिंघम वाली दिवाली.'