नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पिता ने किया था पैसे का मिसयूज जिसके कारण डिप्रेशन में थी दिशा सालियान, पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में हुआ खुलासा

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने इसे आत्महत्या करार दिया है
02:03 PM Mar 29, 2025 IST | Jyoti Patel
Disha Salian Case

Disha Salian Case: समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने इसे आत्महत्या करार दिया है, जिसमें कहा गया है कि वह कई रिट्रेन्स के कारण डिप्रेशन से जूझ रही थी. पुलिस ने बताया कि वह अपने पिता द्वारा उसके पैसों का दुरुपयोग करने सहित अन्य कारणों के कारण दिशा डिप्रेशन में थी।

सुशांत की मैनेजर थी दिशा

जानकारी के लिए आपको बता दें, दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके के जनकल्याण नगर में अपनी इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जांच करने वाली मालवणी पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट 4 फरवरी, 2021 को एक वरिष्ठ अधिकारी (आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट के नियमों के अनुसार) को सौंपी गई थी।

दोस्तों और गवाहों के बयान दर्ज

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जांच के हिस्से के रूप में, मालवणी पुलिस ने दिशा के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए, जिसके दौरान यह पता चला कि वह कुछ फ़ैल प्लानिंग, दोस्तों के साथ गलतफहमी और अपने पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण परेशान थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन अभिनेताओं के बयान भी दर्ज किए हैं जिनके साथ दिशा सालियान अपनी कंपनी की ओर से बातचीत कर थीं।

स्पेशल टीम ने की जांच (Disha Salian Case)

यह मामला राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोकझोंक में भी उलझ गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई है। हालांकि इस टीम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिसका सभी को इन्तजार है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें जून 2020 में दिशा के मृत पाए जाने की रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की गई थी। उन्होंने हाईकोर्ट से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का भी आग्रह किया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
closure reportcrime newsdeath caseDisha SalianDisha Salian CaseLatest Crime Newsmumbai crime newsMumbai daily newsMumbai NewsMumbai News headlinesMumbai News TodayMumbai news updatesmumbai policeMumbai police`s closure report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article