नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Disha Salian Death: दिशा के पिता ने बेटी के रेप और हत्या का किया दावा, आदित्य ठाकरे के खिलाफ की FIR की मांग

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने बेटी की मौत के 4 साल बाद मामले की CBI जांच की मांग की है।
11:19 AM Mar 20, 2025 IST | Pooja

Disha Salian Death Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की दुखद मौत का केस भी उलझा हुआ है। उनके निधन के 4 साल बाद भी उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। अब, दिशा के पिता ने मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है, जिसके लिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दिशा सालियान के पिता ने की केस की नए सिरे से जांच की मांग

बता दें कि दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। उस समय, मुंबई पुलिस ने एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की थी। हालांकि, अब उनका परिवार पहले की जांच की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है। समाचार एजेंसी 'पीटीआई' के मुताबिक, दिशा के पिता सतीश सालियान ने एक याचिका दायर कर अदालत से 'शिवसेना' (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया है।

याचिका में दिशा की मौत के मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया है, जिसकी वजह से मौत की रिपोर्ट में गड़बड़ी हुई। दिशा के पिता ने जांच को 'केंद्रीय जांच ब्यूरो' (CBI) को सौंपने की मांग की है। उनके वकील नीलेश ओझा ने पुष्टि की कि वे याचिका दायर करने की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही इसे हाई कोर्ट की रजिस्ट्री में क्रमांकित किया जाएगा। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा के साथ बलात्कार किया गया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

इसके अलावा, याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक सबूत, डिटेल्स या चश्मदीद गवाही की पूरी तरह से जांच किए बिना केस बंद कर दिया। दिशा के परिवार ने शुरू में माना था कि जांच सही थी, लेकिन अब उन्हें शक है कि राजनीतिक हस्तक्षेप ने प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाया है।

मामले पर 'शिवसेना' (यूबीटी) की प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए 'शिवसेना' (यूबीटी) की प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने याचिका के समय के बारे में शक जताया। उन्होंने कहा, “कैसे यह मामला चार साल से अधिक समय के बाद फिर से उठ रहा है? इसके पीछे साफ तौर पर एक साजिश है। सीआईडी ​​ने पहले ही जांच कर ली थी और इसकी जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था।”

क्या सुशांत की मौत से ही दिशा की डेथ का कनेक्शन?

बता दें कि दिशा की मौत को लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ा जाता रहा है, जिनकी डेथ दिशा के छह दिन बाद 14 जून 2020 को हुई थी। जबकि सुशांत का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था, लेकिन दिशा का नहीं दिया गया था। अब, एक बार फिर नए आरोपों के साथ दिशा की मौत का मामला कानूनी जांच के दायरे में आ गया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Aaditya ThackerayDisha SalianDisha Salian DeathDisha Salian death caseSushant Singh Rajputदिशा सालियानदिशा सालियान डेथ केसदिशा सालियान मौतसुशांत की एक्स मैनेजरसुशांत सिंह राजपूत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article