• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर'..पहलगाम आतंकी हमले पर बरसे आदित्य धर, यामी गौतम ने भी जताया दुख

पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने एक पोस्ट शेयर की है। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

साल 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' उस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी थी, जिसमें विक्की कौशल अहम भूमिका में थे। फिल्म को डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने अब पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के डारेक्टर आदित्य धर

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर डायरेक्टर आदित्य धर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।' बता दें कि आदित्य धर कश्मीरी पंडित हैं।

यामी गौतम ने भी जताया दुख

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस और आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'दिल टूट गया', पहलगाम आतंकी हमला। बता दें की यामी और आदित्य की शादी जून 2021 में हुई थी। कपल का एक बेटा भी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बारे में

कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बारे में बात करें, तो इस दर्दनाक हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा है। उन्होंने पहले लोगों से अजान और कलमा पढ़ने के लिए भी कहा और जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें गोली मार दी।

आदित्य धर के बारे में

आदित्य धर एक बेहतरीन डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अब तक 'आक्रोश', 'तेज', 'खरवास', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'अमृसर जंक्शन', 'आर्टिकल 370' और 'धूम धाम' जैसी फिल्में बनाई हैं। अब, वह फिल्म 'धुरंधर' पर काम कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज