नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Diljit Will Smith Video: पंजाबी बीट्स पर थिरके विल स्मिथ, दिलजीत दोसांझ ने करवाया भांगड़ा

Diljit Will Smith Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। देखें उनका लेटेस्ट वीडियो।
09:46 AM Apr 06, 2025 IST | Ritu Shaw

Diljit Will Smith Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे नए नए पोस्ट के जरिए फैंस के बीच सुर्खियों बटोरते रहते हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। दरअसल, इस बार दिलजीत हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ को पंजाबी बीट पर भांगड़ा करवाते नजर आ रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ से मुलाकात की, और उन्हें पंजाबी बीट्स पर भांगड़ा करवाया। इस खास पल को दिलजीत ने खुद रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिलजीत और विल स्मिथ का शानदार कोलैब

इस वीडियो की शुरुआत विल स्मिथ द्वारा दिलजीत की तस्वीर दिखाने से होती है। इसके बाद दोनों एक साथ खड़े होकर पंजाबी गाने 'Case' पर भांगड़ा करते नजर आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री और मस्ती देखकर फैंस बेहद खुश हैं। वीडियो के अंत में दोनों को हंसते और गले मिलते भी देखा जा सकता है। इस खास मौके पर दिलजीत ने पारंपरिक सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी पहनी थी, जबकि विल स्मिथ ने ब्लू को-ऑर्ड सेट में कैजुअल लुक कैरी किया।

दिलजीत ने की विल स्मिथ तारीफ

वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "पंजाबी आ गए ओए! विल स्मिथ जैसे लिविंग लीजेंड को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल की बीट का लुत्फ उठाते देखना बेहद प्रेरणादायक है।"

 

 

फैंस में खुशी की लहर

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं। एक्टर रकुल प्रीत सिंह ने फायर इमोजी पोस्ट कर दिलजीत की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “इंटरनेट पर आज का सबसे बेस्ट मोमेंट।” एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “ओह माय गॉड... ये तो बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था। मेरे दो फेवरेट्स साथ में! Will Smith x Diljit – Ultimate Collab!”

पहले भी कर चुके हैं एक-दूसरे से इंटरैक्ट

यह वीडियो उस समय आया है जब करीब एक महीने पहले विल स्मिथ ने दिलजीत के गाने ‘Tension’ के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था, “Fire!” दिलजीत ने इसका जवाब दिया था, “@willsmith BIG BROTHER ”। अगस्त 2024 में यह भी देखा गया कि विल स्मिथ ने दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया था।

दिलजीत की हालिया उपलब्धियां

दिलजीत दोसांझ ने दिसंबर 2024 में अपना 'दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर' पूरा किया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी और बेंगलुरु जैसे शहरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। इसके बाद उन्होंने अपना नया गाना ‘Tension Mitra Nu Hai Ni’ रिलीज़ किया, जिसे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

विल स्मिथ के साथ दिलजीत का यह कल्चरल मिक्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस को उम्मीद है कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे कुछ और बड़ा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Demise: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने मनोज कुमार को किया याद, लिखा 'तेरे साथ बीता हर पल...'

Tags :
Diljit DosanjhDiljit Dosanjh Will SmithDiljit Dosanjh Will Smith collabDiljit Will Smith VideoWill Smithwill smith bhangraWill Smith Video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article