नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने जीता फैंस का दिल, कॉन्सर्ट रोक रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh Concert: बिजनसे टाइकून रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दौरान पूरा देश दुःख की घड़ी से गुजर रहा है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम सेलेब्स रतन टाटा के निधन पर...
02:20 PM Oct 10, 2024 IST | Anjali Soni

Diljit Dosanjh Concert: बिजनसे टाइकून रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दौरान पूरा देश दुःख की घड़ी से गुजर रहा है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम सेलेब्स रतन टाटा के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। बता दें कि जैसे ही उन्हें रतन टाटा के निधन की खबर मिली वैसे ही उन्होंने अपने जर्मनी में हो रहे कॉन्सर्ट को रोक दिया।

बीच कॉन्सर्ट में रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

दिलजीत दोसांझ इस वक्त जर्मनी में हैं और वह वहीं पर कॉन्सर्ट कर रहे थे, तभी अचानक से रतन टाटा के निधन की खबर आई, ऐसे में दिलजीत ने रतन टाटा को बीच कंसर्ट में याद किया। साथ ही अपना चल रहा कॉन्सर्ट बीच समय में ही रोक दिया, दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर कहा, "आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं उनका निधन हो गया है। यह उन्हें मेरी छोटी सी श्रद्धांजलि है, आज, मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से लाइफ जी, उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है। मैंने उनके बारे में जो भी सुना और पढ़ा है,मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा.''

9 अक्टूबर की रात हुआ रतन टाटा का निधन

रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था। बता दें कि उनका ब्लडप्रेशन में अचानक गिरावट हो गया था, उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर थी। बॉलीवुड के सभी सितारे सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख सहित तमाम सितारों ने शोक जताया है।

Tags :
Diljit DosanjhDiljit Dosanjh Germany Concert VideoDiljit Dosanjh Latest NewsDiljit Dosanjh SongsDiljit Dosanjh stopped the concert Diljit Dosanjh remembered Ratan Tata in Germany concertDiljit Dosanjh viral videoratan tataदिलजीत दोसांझ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article