क्या हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र और आरजे महवश की डेटिंग रूमर्स को किया कंफर्म? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Hardik Pandya On Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा संग तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे समय तक चली अफवाहों के बाद 20 मार्च 2025 को वे दोनों ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। हालांकि, तलाक से पहले युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा गया था। अब, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक वायरल वीडियो में अपने साथी क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
क्या हार्दिक पांड्या ने की युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते की पुष्टि?
बीते दिनों एक इंस्टाग्राम पेज 'डेली क्रिकेट पोस्ट्स' ने हार्दिक पांड्या की एक वीडियो क्लिप साझा की थी, जिसमें क्रिकेटर ने अपने साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन के बारे में बात की थी। वीडियो में ऑलराउंडर ने साझा किया था कि उन्होंने युज़ी को संघर्ष करते देखा है और वह उनके संघर्षों को समझ सकते हैं। लेकिन अब, वह लेग-स्पिन गेंदबाज को खुश देखकर खुश हैं और अगर इसके पीछे की वजह आरजे महवश हैं, तो वह दोनों के लिए खुश हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उनके शब्दों में, "अब, उसे (युजवेंद्र) फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा (महवश) ने उसके जीवन में सकारात्मकता ला दी है। वह खुशियों का हकदार है। बहुत संतुष्ट और खुश रहो। अगर महा उसकी वजह है, तो मैं अपने भाई के लिए खुश रहूंगा। बस इतना है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और फिर आधा गिलास खाली देखता हूं।"
हार्दिक के वायरल वीडियो की सच्चाई
हार्दिक का यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया था और फैंस को लगा कि हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल व आरजे महवश की डेटिंग अफवाह की पुष्टि कर दी है, लेकिन जब उन्होंने वीडियो को करीब से देखा, तो उन्हें पता चला कि यह नकली था और AI की मदद से बनाया गया था। वीडियो में हार्दिक अपनी पूर्व आईपीएल टीम 'गुजरात जायंट्स' की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे थे। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि हार्दिक ने 2022 और 2023 में गुजरात की टीम की कप्तानी की थी। बाद में उन्हें 2024 में 'मुंबई इंडियंस' ने खरीद लिया, जिससे पता चलता है कि यह वीडियो काफी पुराना है, जबकि आरजे महवश और युजी के डेटिंग की खबरें कुछ समय पहले ही सामने आई है। तो इससे साबित होता है कि यह वीडियो फेक है।
क्या युजवेंद्र चहल और आरजे महवश कर रहे हैं डेटिंग?
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक से पहले, क्रिकेटर को दिसंबर 2024 में यूट्यूबर आरजे महवश और अन्य दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाते हुए देखा गया था। बाद में उन्हें एक साथ घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में नजर आए। जिसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें सामने आईं। इस पर महवश ने एक पोस्ट कर लिखा था कि उन्हें दुख है कि 21वीं सदी में भी लोग अपोजिट जेंडर के दो दोस्तों को साथ में घूमता देखकर उनके रिश्ते में होने की अटकलें लगा लेते हैं, जो सही नहीं है।
ये भी पढ़ें: