नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद रचा अपनी किडनैपिंग का खेल? वायरल ऑडियो में आया सच सामने

कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर दावा किया जा रहा है कि किडनैपिंग का मामला एक पीआर स्टंट है। लेकिन अब एक ऑडियो सामने आया है।
07:43 PM Dec 11, 2024 IST | Girijansh Gopalan
कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने किडनैपिंग का प्लान खुद किया है। इसको लेकर ऑडियो वायरल हो रहा है।

कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद ये दावा किया है कि वे दिल्ली में किडनैप हो गये थे। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि किडनैपिंग का मामला एक पीआर स्टंट है। लेकिन अब एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपर्स से बात करते हुए सुने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ये मामला क्या है, क्या सच में सुनील पाल ने खुद को किडनैप करने की साजिश रची थी।

सुनील पाल किडनैप

बता दें कि दावा किया जा रहा था कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। लेकिन अब सुनील पाल ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं आजतक से बात करते हुए सुनील पाल ने अपनी वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर खुलासे किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें वो क्लिप भेजी थी, जिसमें फोन पर किडनैपर्स ने जानबूझकर उनसे ऐसे सवाल किए थे, जिससे वे वैसे ही जवाब दें जैसा वो चाहते हैं।

क्यों चुप थे सुनील पाल ?

सुनील पाल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इतना ही नहीं उन्हें उनकी फैमिली को लेकर भी धमकियां मिल रही थी। इस वजह से वो डर करके मारे अपहरण के मामले में चुप्पी साधने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्होंने किडनैपर्स को कॉल के बारे में नहीं बताया था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी के सिर पर बंदूक रखी होगी, तो वो कुछ भी करने को तैयार हो जाता है, इसलिए उन्होंने भी ऐसा ही ही किया था। सुनील पाल ने डर की वजह से अभी तक किसी को कुछ नहीं बताया था।

प्रमोशन के लिए किडनैपिंग की साजिश?

बता दें कि सुनील पाल के ऊपर लोग आरोप लग रहा है कि उन्होंने पीआर और फिल्म प्रमोशन के कारण किडनैपिंग की साजिश रची थी। हालांकि कॉमेडियन का कहना है कि उनकी फिल्म उनकी किडनैपिंग से एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें धमकाने के लिए फोन किया था, इसीलिए उन्होंने कहा था कि वे किसी का नाम नहीं लेंगे।

क्या है वायरल ऑडियो क्लिप

जो ऑडियो क्लिप सामने आई थी, उसमें किडनैपर्स सुनील पाल से बात कर रहे हैं। किडनैपर ने कहा कि उन्होंने जैसा कहा था, उन्होंने वैसा ही किया है। इस पर सुनील किडनैपर्स को कहते हैं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और ना ही रिपोर्ट लिखवाई है। वहीं किडनैपर ये भी कहता है कि क्या सुनील ने इन सबमें अपनी वाइफ को शामिल नहीं किया था, इसपर कॉमेडियन जवाब देते हैं कि सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया तो कुछ तो बताना ही था।

Tags :
Comedian Sunil PalConspiracy to KidnapCrime BunchFilm PromotionGame of Kidnappingmumbai policePR StuntSunil Pal KidnapTalk to KidnappersViral Audioकिडनैप करने की साजिशकिडनैपर्स से बातकिडनैपिंग का खेलकॉमेडियन सुनील पालक्राइम बॉन्चपीआर स्टंटफिल्म प्रमोशनमुंबई पुलिसवायरल ऑडियोसुनील पाल किडनैप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article