नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जब दीया मिर्जा ने नीलाम कर दिया था साहिल संघा संग अपनी पहली शादी का जोड़ा, जानें क्यों?

एक बार एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पहली शादी का जोड़ा नीलाम कर दिया था। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
08:17 PM Apr 01, 2025 IST | Pooja

Dia Mirza Wedding Outfit: दीया मिर्जा बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जिन्होंने 'रहना है तेरे दिल में' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दीं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने पहले साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों से वे अलग हो गए थे। साहिल से अलग होने के बाद उन्होंने वैभव रेखी का हाथ थामा। अब, वे अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

जब दीया मिर्जा ने अपनी पहली शादी का जोड़ा कर दिया था नीलाम

वैसे, तो दीया मिर्जा अपनी पहली शादी के बारे में ज्यादातर चुप ही रही हैं, लेकिन एक बार उन्होंने सभी को तब चौंका दिया था, जब उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पहली शादी का जोड़ा नीलाम कर दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि पर्यावरण संबंधी कारणों से उन्होंने अपनी वेडिंग ड्रेस नीलाम कर दी थी, क्योंकि वह उतनी हैवी थी कि उसे वह दोबारा नहीं पहन सकती थीं।

ब्रूट के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इसके पीछे की सोच का खुलासा किया था। दीया ने इस बात पर जोर दिया था कि कैसे ज्यादातर समय हैवी ब्राइडल आउटफिट दूसरी बार इस्तेमाल नहीं होते हैं। इसीलिए उन्होंने अपनी पहली शादी का लहंगा नीलाम कर दिया था और दूसरी शादी के लिए एक सिंपल साड़ी चुनी थी, ताकि वह उसे दोबारा भी पहन सकें।

उनके शब्दों में, "तो, पिछली बार (पहली शादी) मैंने अपने कपड़े नीलाम किए थे और इस बार, मैंने सुनिश्चित किया कि मुझे ऐसा आउटफिट मिले, जिसे मैं दोबारा इस्तेमाल कर सकूं और बार-बार पहन सकूं। यहां तक कि मेरे पति ने भी ऐसा आउटफिट चुना, जिसे वे जीवन भर पहन सकें, बजाय इसके कि उसे अलमारी में लटका कर रख दें और फिर कभी न छुएं।"

दीया मिर्जा ने पहली शादी पर पहना था ग्रीन गरारा

अपनी शादी के दिन दीया मिर्जा ने रितु कुमार द्वारा डिजाइन किया गया ग्रीन कलर का जरदोजी गरारा पहना था, जिसमें जटिल गोल्डन कढ़ाई के साथ बेज कलर की कमीज और हैवी डिटेलिंग थी। उन्होंने इसे ब्लू एंड गोल्डन कलर के बॉर्डर वाले ग्रीन कलर के दुपट्टे के साथ पहना था। लेयर्ड एमराल्ड एंड गोल्ड नेकलेस, एक स्टेटमेंट मांग टीका और मैचिंग इयररिंग्स उन्हें एलिगेंट लुक दे रहा था। बता दें कि जब उन्होंने 2021 में वैभव रेखी संग शादी की थी, तब उन्होंने रेड कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी।

दीया मिर्जा की पर्सनल लाइफ के बारे में

पूर्व ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 18 अक्टूबर 2014 को राइटर साहिल संघा से शादी की थी। हालांकि, शादी के 5 साल बाद 2019 में उन्होंने अलग होने की अनाउंसमेंट करके हर किसी को चौंका दिया था। लोगों ने उनके रिश्ते के बिगड़ने के लिए लेखिका कनिका ढिल्लन पर आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में दीया ने साफ किया कि कनिका का उनसे कोई संबंध नहीं था। खैर, तेजी से आगे बढ़ते हुए दीया ने फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी। उनका एक बेटा अव्यान आज़ाद है। बता दें कि वैभव की यह दूसरी शादी है और पहली शादी से उन्हें एक बेटी है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
celeb wedding outfitDia MirzaDia Mirza and Sahil SanghaDia Mirza Weddingदीया मिर्जादीया मिर्जा का वेडिंग आउटफिटसाहिल संघासेलेब वेडिंग आउटफिट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article