• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'देखा जी देखा मैंने..', युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने 'बेवफाई व घरेलू हिंसा' पर शेयर किया गाना

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा का नया गाना सामने आया, जिसमें वह बेवफाई और घरेलू हिंसा का शिकार हुई नजर आ रही हैं।
featured-img

Dhanashree Verma new song: इस समय कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा व क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने अपनी शादी के 4 साल बाद 20 मार्च 2025 को तलाक ले लिया। तलाक के तुरंत बाद धनश्री ने अपना नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज किया, जिसमें उन्हें घरेलू हिंसा और शादी में बेवफाई की शिकार के रूप में दिखाया गया है।

चहल से तलाक के बाद धनश्री ने 'बेवफाई' वाला अपना नया गाना किया शेयर

चहल से तलाक लेने के तुरंत बाद धनश्री ने अपने इंस्टा हैंडल से गाना शेयर किया, जो घरेलू हिंसा और बेवफाई पर आधारित है। गाने के बोल बेहद तीखे हैं। जो इस तरह हैं, "देखा जी देखा मैंने, अपनों का रोना देखा। गैरों के बिस्तर पर, अपनों का सोना देखा।" गाने की एक और लाइन कुछ इस तरह है: "दिल तेरा बच्चा है, निभाना भूल जाता है। नया खिलौना देख के, पुराना भूल जाता है।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

गाना राजस्थान के बैकग्राउंड पर बेस्ड है, जिसमें धनश्री वर्मा के साथ 'पाताल लोक' फेम इश्वाक सिंह भी हैं। दोनों को एक रॉयल कपल के रूप में दिखाया गया है। गाने के एक सीन में पति अपनी पत्नी को दोस्त के सामने थप्पड़ मारता है और दूसरे सीन में वह उसके सामने एक महिला के साथ इंटीमेट होता है। भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के इस गाने को ज्योति नूरन ने गाया है जबकि जानी ने इसके बोल लिखे हैं और म्यूजिक भी कंपोज किया है।

मीडिया में जारी एक बयान में वर्मा ने गाने में अपनी परफॉर्मेंस को "इमोशनली चार्ज्ड" बताया। उन्होंने कहा, "यह मेरे द्वारा की गई सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस थी। हर एक्टर इस तरह के रोल से खुद को साबित करना चाहता है। इस किरदार के लिए एक इंटेंसिटी की जरूरत थी। टी-सीरीज़ की टीम के साथ शूटिंग करना एक खुशी की बात रही है और सभी ने बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को भी उतना ही पसंद आएगा।"

युजवेंद्र और धनश्री का तलाक

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। हालांकि, पिछले ढाई सालों से दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने 20 मार्च 2025 को ऑफिशियली तलाक ले लिया। धनश्री को एलिमनी में 4.75 करोड़ रुपए देने की बात कही गई है, जिसमें से कुछ रकम पहले ही दी जा चुकी है। बता दें कि अभी तक उनके तलाक की वजह सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज