Dhanashree Verma Holi: युजवेंद्र चहल संग तलाक के बीच धनश्री वर्मा ने दोस्तों संग मनाई फूलों की होली, देखें तस्वीरें
Dhanashree Verma Celebrates Holi: पॉपुलर कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अपने तलाक की कार्यवाही के बीच धनश्री ने अपने दोस्तों के साथ एक कीर्तन होस्ट किया, साथ ही फूलों की होली भी खेली। उन्होंने इस उत्सव की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।
धनश्री ने नेहा कक्कड़ और दोस्तों संग खेली फूलों की होली
होली के त्योहार के दिन धनश्री ने अपने दोस्तों के साथ फूलों की होली का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की हैं। फोटोज में हम देख सकते हैं कि इस जश्न के लिए उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों में हम सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत को भी देख सकते हैं। वे सभी फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलते हुए बेहद खुश लग रहे थे। कैप्शन में धनश्री ने लिखा, “होली की शुभकामनाएं। अपने सबसे अच्छे लोगों के साथ कीर्तन और फूलों की होली। अपने अंदर की दिव्यता का जश्न।”
जब धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग पुरानी तस्वीरों को किया रीस्टोर
बता दें कि युजवेंद्र संग तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री ने अपनी सारी कपल फोटोज इंस्टा से हटा ली थीं। हालांकि, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी' के फाइनल मैच के बाद जब चहल की आरजे महवश संग तस्वीरें वायरल हुईं, तो उसके ठीक बाद धनश्री ने अपनी कुछ पुरानी फोटोज को रीस्टोर कर लिया था। जिस पर नेटिजंस ने तरह-तरह के कमेंट्स किए थे। इसके साथ ही धनश्री ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही चलन में रहा है।"
धनश्री और चहल के तलाक का विवाद
बता दें कि धनश्री और चहल कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डांस सीखते हुए एक-दूसरे के करीब आए थे। अगस्त 2020 में उन्होंने सगाई की थी और दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, 5 सालों के अंदर उनके रिश्ते में उथल-पुथल मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों करीब डेढ़ सालों से अलग रह रहे हैं। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि धनश्री और चहल ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। हालांकि, अभी तक उन दोनों में से किसी ने भी अपने तलाक पर खुलकर बात नहीं की है।
यह भी पढ़ें:
.