नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शाहरुख खान ने दुनिया घूमने के बावजूद आजतक नहीं देखा कश्मीर, पिता से जुड़ा है खास वादा

हाल ही में, एक्टर शाहरुख खान ने खुलासा किया कि उन्होंने आज तक कश्मीर नहीं देखा है। आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
03:45 PM Apr 25, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड के किंग खान ने लगभग पूरी दुनिया का टूर किया होगा। फिल्मों की शूटिंग के अलावा, वह फैमिली के साथ वेकेशन मनाने भी विदेश जाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अब तक कश्मीर नहीं देखा है। जी हां, दरअसल हाल ही में जब वह अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे, तो उन्होंने एक ऐसी इमोशनल स्टोरी बताई, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

शाहरुख ने अब तक क्यों नहीं देखा कश्मीर?

बता दें कि शाहरुख खान की दादी कश्मीरी थीं, लेकिन बावजूद इसके एक्टर अभी तक कश्मीर नहीं गए। इसका कारण उनके पिता थे। दरअसल, शो में शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से एक खास वादा किया था, जिसकी वजह से उन्होंने अब तक धरती का स्वर्ग नहीं देखा। उन्होंने कहा, ''मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर देखना – इस्तांबुल, रोम और कश्मीर। उन्होंने कहा, 'बाकी दो जगहें तुम मेरे बिना भी देख लेना, पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं खुद दिखाऊंगा'।''

शाहरुख ने आगे बताया, ''पापा बहुत जल्दी चले गए। मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं, लेकिन कभी कश्मीर नहीं गया। दोस्तों ने बुलाया, परिवार गया, छुट्टियों में भी प्लान बना, लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं की, क्योंकि पापा ने कहा था कि कश्मीर उनके बिना नहीं देखना।''

लोगों का भावुक कर गया शाहरुख का वादा

आज के समय में भी शाहरुख अपने पिता से किया गया वह वादा निभा रहे हैं। ऐसे में उनका यह वादा लोगों को भावुक कर गया। वैसे, शाहरुख की यह एक कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि वह एक ऐसे इंसान हैं, जो अपने रिश्ते और वादों को शिद्दत से निभाते हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Amitabh bachchanJammu and Kashmir TourkashmirKaun Banega CrorepatiKBCShahrukh Jammu and KashmirShahrukh KhanShahrukh Khan FamilyShahrukh Khan KBCShahrukh Khan Vacationअमिताभ बच्चनकश्मीरकेबीसीकौन बनेगा करोड़पतिजम्मू-कश्मीर टूरशाहरुख खानशाहरुख खान का परिवारशाहरुख खान केबीसीशाहरुख खान वेकेशनशाहरुख जम्मू-कश्मीर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article