नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Deepika Padukone Video: मम्मी बनने के बाद फिर से काम पर लौटीं दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो

Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण ने पिछली महीने एक बेटी को जन्म दिया था, दोनों इस समय अपनी बेटी का ध्यान रखने में व्यस्त हो रखे है। बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 8 सितंबर को अपने बेटी के जन्म की...
04:33 PM Oct 16, 2024 IST | Anjali Soni

Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण ने पिछली महीने एक बेटी को जन्म दिया था, दोनों इस समय अपनी बेटी का ध्यान रखने में व्यस्त हो रखे है। बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 8 सितंबर को अपने बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस संग साझा की थी। अभी एक्ट्रेस को मां बने कुछ ही दिन हुए है और वह फिर से अपने काम पर ध्यान देने लगी हैं। दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ एक वीडियो में नजर आई हैं।

दीपिका ने काम पर की वापसी

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आईं। कपल का ये एक ऐड वीडियो है जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर रणवीर ने कैप्शन में लिखा- 'ख्याल ही घर को घर बनाता है।' वीडियो देख सभी फैंस हैरान हो गए है और दीपिका की फिटनेस देख चौंक गए है।

एक्ट्रेस की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस

वायरल वीडियो में दीपिका की फिटनेस देख फैंस काफी हैरान हो गए है। अभिनेत्री पिछले महीने ही मां बनी हैं, लेकिन वीडियो में उनकी फिटनेस देखने बाद यह बात कोई भी नहीं कह सकता कि उन्होंने 40 दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है। शर्ट-पैंट में नजर आ रहीं दीपिका काफी फिट और खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में फैंस भी वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो देख फैंस अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्होंने दीपिका-रणवीर की लाडली बेटी का नाम पूछना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'अरे रणवीर, आपकी बेटी का नाम क्या है?' एक और ने लिखा- 'बेटी का नाम कब बता रहे हैं?' एक अन्य ने लिखा- 'हम आपकी लिटिल एंजल का नाम जानना चाहते हैं रणवीर।'

Tags :
deepika padukone baby girldeepika Padukone back to workdeepika padukone daughterdeepika padukone daughter nameDeepika Padukone Videoranveer singh deepika padukoneदीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण की बेटी का नामदीपिका पादुकोण बेटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article