नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

CID के एसीपी प्रद्युमन की फीस जान हैरान रह जाएंगे आप, कभी 20 रुपए से की थी शिवाजी साटम ने अपनी शुरुआत

'सीआईडी' के एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जो 1998 से CID से जुड़े हुए हैं। आइए आपको उनकी फीस के बारे में बताते हैं।
04:23 PM Apr 04, 2025 IST | Pooja

'सीआईडी' टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है, जिसका दूसरा सीजन पिछले साल शुरू हुआ था। पहला सीजन करीब 19 सालों तक चला था। ऐसे में शो का हर एक किरदार लोगों के जेहन में बस चुका है। लोग आज भी इस शो के मुख्य किरदारों को काफी पसंद करते हैं। उन्हीं में से एक हैं एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम। उनका एक डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है दया' सुनते ही फैंस खुश हो जाते है, लेकिन शो से जुड़ी अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस का झटका लग सकता है।

'सीआईडी' से हो रही एसीपी प्रद्युमन की विदाई?

दरअसल, खबरों के मुताबिक, 'सीआईडी सीजन 2' के अपकमिंग एपिसोड में शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत होने वाली है। इसके बाद शो से शिवाजी की विदाई हो जाएगी। यह खबर वाकई सीआईडी और शिवाजी के फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। खैर, यहां हम आपको शिवाजी साटम की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह 'सीआईडी' के एक एपिसोड के लिए कितने रुपए लेते थे।

‘सीआईडी’ के लिए शिवाजी साटम की फीस

शिवाजी साटम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक नाटक के लिए शिवाजी को सिर्फ 20 रुपए मिले थे। हालांकि, उनके करियर को रफ्तार हिंदी फिल्म 'पेस्टनजी' से मिली, जिसमें एक्टिंग करने के लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे।

हालांकि, यह टीवी शो 'सीआईडी' ही था, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। वह इस शो से साल 1998 से जुड़े हुए हैं। कभी 20 रुपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शिवाजी अब इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शिवाजी एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने के लिए प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपए की फीस लेते थे।

शिवाजी साटम के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

शिवाजी साटम उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने एक्टिंग करियर में लंबी पारी खेली है। अपने इतने लंबे करियर में शिवाजी ने कई कीर्तिमान स्थपित किए हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। बता दें कि साल 2006 में शिवाजी साटम स्टारर 'सीआईडी' शो के एक एपिसोड की शूटिंग केवल 111 मिनट में पूरी की गई थी, जो एक रिकॉर्ड है। यह 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के साथ साथ 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है। शिवाजी की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नायक', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी मूवीज में देखा गया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
AbhijeetACP PradyumanCIDcid acp pradyumancid acp pradyuman FeesCID Season 2DayaNetflixShivaji Satamshivaji satam ageshivaji satam net worthएसीपी प्रद्युमनएसीपी प्रद्युमन फीसशिवाजी साटमसीआईडी एसीपी प्रद्युमन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article