• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विक्की कौशल की 'छावा' OTT पर हुई स्ट्रीम, जानें कब और कहां देख सकते हैं यह ब्लॉकबस्टर मूवी

हाल ही में, विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं आप इसे कहां देख सकते हैं।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। इसी के साथ यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई। इस मूवी में उनके साथ रश्मिका मंदाना थीं। खैर, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है।

ओटीटी पर स्ट्रीम हुई विक्की कौशल की 'छावा'

दो महीनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही विक्की कौशल की 'छावा' को गुरुवार को 'नेटफ्लिक्स' पर स्ट्रीम कर दिया गया है, जिसकी जानकारी प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टा हैंडल से दी। दर्शक 'छावा' को 11 अप्रैल से ओटीटी देख सकते हैं। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने X हैंडल पर लिखा था, "आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें। 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें।"

छावा फिल्म की बात करें, तो इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। यह ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। हालांकि, विक्की के साथ साथ फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था, जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है।

2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'छावा'

बता दें कि छावा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 790.14 करोड़ रुपए कमाए हैं। घरेलू बाजार की बात करें, तो इसका कलेक्शन 600 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जबकि यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में आठवीं पोजिशन पर है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज