नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Celebrities in Mahakumbh : महाकुंभ में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारें, लगाई गंगा में डुबकी, देखे पूरी लिस्ट...

भारत के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
12:14 PM Jan 28, 2025 IST | Jyoti Patel
Celebrities in Mahakumbh

Celebrities in Mahakumbh : भारत के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों पूरा भारत वर्ष महाकुंभ के काआयोजन में डूबा हुआ है। इस महाआयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्तगण भाग ले रहे हैं। यहां हर दिन लाखों भक्त संगम में डूबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से अभिनेत से लेकर राजनेता भी पहुंच रहें हैं। हाल ही में अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में पहुंच कर संगम में डूबकी लगाई। इसके साथ ही बॉलीवुड (Celebrities in Mahakumbh) के कई सितारों ने महाकुंभ में पहुंचकर स्नान, इन सितारों ने महाकुंभ में लगाई डूबकी, देखें लिस्ट...

रेमो ड‍िसूजा (Celebrities in Mahakumbh)

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो ड‍िसूजा (remo d'souza) हाल ही में अपनी पत्‍नी लिजेल और बच्‍चों के साथ महाकुंभ पहुंचे। हालांकि, इनके फैंस इन्हे इस दौरान पहचान नहीं पाए, क्योंकि वो भेष बदलकर वहां पहुंचे थेइस दौरान वो काले लिबास में नजर आए। रेमो इस दौरान नाव में बैठे हुए भी नजर आये थे। उन्होंने अपनी इस यात्रा का वीडियों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

गुरु रंधावा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी हाल ही में प्रयागराज (mahakumbh 2025) पहुंचे थे। जहां उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई ,कुंभ से एक तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा था कि,प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला। गुरु ने कहा, "प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता फलती-फूलती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!" उन्होंने पवित्र जल से मिली शांति और पॉजिटिविटी के बारे में बताया।गुरु ने सुबह-सुबह नदी में डुबकी लगाई, इसके साथ उन्होंने नाव की सवारी भी की। गायक ने शाम को आरती में भी भाग लिया।

सपना चौधरी

एक्ट्रेस और फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी हाल ही में महाकुंभ में पहुची थी। इसका एक वीडियो सपना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। सपना इस दौरान काले रंग के सूट में गंगा में डूबकी लगाती हुई नजर आई। सपने ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा की यह ना सिर्फ एक धार्मिक उत्सव है,बल्कि आत्मा को शुद्ध कर जीवन में शांति पाने का अवसर है।

अदा शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी महाकुंभ में पहुंचकर गंगा में स्नान कर चुकी हैं। इसकी झलक एक्ट्रेसोशल मीडिया पर शेयर की थी इस दौरान अदा की सादगी लोगों को काफी पसंद आई थी। बता दें, अदा हाल ही में केरल स्ट्रोरी में नजर आई थी, जहाँ इनकी अदाकारी की काफी तारीफ़ की गई। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थी।

अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं। एक्टर ने भी गंगा में डुबकि लगाई। अनुपम खैर अपने अभिनय के अलावा अपनी मजबूत विचारधारा के लिए भी जाने जातें हैं।

क्रिस मार्टिन डकोटा जॉनसन

सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (mahakumbh 2025) मेले में पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में क्रिस मार्टिन और उनकी प्रेमिका डकोटा जॉनसन एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए, इस जोड़े ने भगवा पोशाक पहनी हुई थी।

ये भी पढ़ें :

Coldplay Concert Ahmedabad : क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम गाकर जीता लोगों का दिल, भावुक हुए फैंस...

Mahakumbh 2025 : कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे, प्रयागराज

Tags :
Adah SharmaAnupram KherCelebrities in MahakumbhGuru RandhawaMaha Kumbh 2025Mamta KulkarniRemo DSouzaSapna Choudharythese Bollywood celebs took a dip in the Ganga.अदा शर्माअनुपरम खेरइन बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाई गंगा में डुबकीगुरु रंधावाममता कुलकर्णीमहा कुंभ 2025रेमो ड‍िसूजासपना चौधरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article