नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bollywood Weddings: ‘Arbaaz Khan' ही नहीं इन अभिनेताओं ने भी की 50 के बाद शादी ! लिस्ट काफी लंबी है !

Bollywood Weddings: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अरबाज ने 56 साल की उम्र में...
05:46 PM Dec 25, 2023 IST | Prerna

Bollywood Weddings: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अरबाज ने 56 साल की उम्र में दोबारा शादी की है। ऐसे में एक तरफ जहां उनकी सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. अरबाज से पहले कई सेलिब्रिटीज पचास के बाद शादी कर चुके हैं। कुछ मशहूर हस्तियों ने पचास के बाद दूसरी बार चुनाव लड़ा है।

अरबाज खान: अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से दूसरी शादी की है। मलायका से अलग होने के बाद उन्होंने 56 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड शूरा से दोबारा शादी की है। अर्पिता खान की शादी की रस्म उनके घर पर हुई और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में हुई इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।

आशीष विद्यार्थी: अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 61 साल की उम्र में अभिनेत्री रूपाली बरुआ से दूसरी बार शादी की है।

नीना गुप्ता: अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने 60 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की है। नीना गुप्ता की यह पहली शादी है।

संजय दत्त: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने 50 साल की उम्र में मान्यता दत्त से शादी की है। संजय और मान्यता के बीच 19 साल का अंतर है।

मिलिंद सोमन: मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने पचास के बाद अपने से बीस साल छोटी अंकिता कवर से शादी की है।

कबीर बेदी: 70 साल की उम्र में कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने अपनी गर्लफ्रेंड परवीन डोसेंट से तीसरी शादी की है। परवीन से पहले उनकी दो बार शादी हो चुकी थी।

सचिन श्रॉफ: अभिनेता सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) ने 50 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड चांदनी से दूसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी।

बोनी कपूर: श्रीदेवी से शादी करने से पहले बोनी कपूर (Boney Kapoor) की शादी मोना सूरी से हुई थी। बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं।

यह भी पढ़े : Entertainment: बॉलीवुड के ऐसे पहले स्टार बने Vicky Kaushal जिन्हें Instagram ने किया फॉलो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Arbaaz KhanArbaaz Khan WeddingBollywoodBollywood WeddingsBoney KapoorCelebrityEntertainmentmake-up artistMarriage After 50Neena GuptaPrernaShura Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article