नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bollywood Diwali Party 2024: रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में सितारों ने लगाए चार चांद, ग्लैमरस पटाखा बन पहुंचे स्टार्स

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। हुमा कुरैशी ने ब्लू एथनिक ड्रेस पहनकर चार चांद लगाए, जबकि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने भी अपनी जोड़ी से पार्टी में रंग भर दिया।
01:51 PM Oct 27, 2024 IST | Anjali Soni

Bollywood Diwali Party 2024: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और बॉलीवुड सितारों ने अभी से फेस्टिव सीजन के मजे लेने शुरू कर दिए है। बता दें कि दिवाली से पहले कई बी-टाउन सितारे अपने यहां दिवाली पार्टी रखते हैं, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल होते हैं। अब हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां दिवाली की पार्टी हुई थी, जहां बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे थे। इसके साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के यहां भी दिवाली पार्टी हुई, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिए। चलिए देखें रमेश की दिवाली पार्टी कौन-कौन शामिल हुआ था?

दिवाली पार्टी में दिखा सितारों का मेला
हुमा कुरैशी

सबसे पहले नंबर पर आती हैं हुमा कुरैशी जो कि रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल हुई। इस पार्टी में हुमा ने ब्लू कलर की एथनिक ड्रेस वियर की थी, जिसमें वह बेहद कमाल लग रही थी। इसके साथ ही अपने लुक को पूरा करने के एक्ट्रेस ने पार्टी मेकअप लिया था। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने जमकर पोज़ दिए और अपने हुस्न को एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने फ्लॉन्ट किया।

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए फेमस कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया। इस पार्टी में तमन्ना ने पिंक कलर का सिंपल लहंगा पहना थ, साथ ही पार्टी के लिए विजय ने ब्लैक और ग्रीन कलर का आउटफिट कैरी किया था। दोनों ही इस पार्टी में आग लगा रहे थे, तमन्ना और वियज के लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

दिवाली पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए थे जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे। एक्टर के साथ उनकी पत्नी कियारा आडवाणी नजर नहीं आई। जिसके बाद पैप्स एक्टर से पूछा कि भाभी क्यों नहीं आई? इसके साथ ही एक्टर ने इस पार्टी में ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट सलेक्ट किया था, जिसमें वह बेहद जबरदस्त लग रहे हैं।

जहीर इकबाल-सोनाक्षी सिन्हा

इस पार्टी में न्यूली वेड कपल जहीर इकबाल और वाइफ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आए। इस पार्टी में जहीर ने ब्लैक और ग्रे कलर का आउटफिट पहना था, वहीं सोनाक्षी ने लाइट ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। दोनों की जोड़ी बेहद कमाल लग रही थी दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज़ दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी बहुत कमाल लग रही थी।

Tags :
Bollywood Diwali Party 2024Diwali 2024Raj Kundra VijayRamesh TauraniShilpa ShettyTamannaah BhatiaVijay Vermaएंटरटेनमेंटदिवाली पार्टीबॉलीवुडसितारे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article