बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के बारे में की बात, बोले- 'पापा ने अपने तरीके से जी लाइफ, मां ने हमेशा किया सपोर्ट'
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' से धमाकेदार वापसी की थी, जो उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म में उनके नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया था। उनकी इस शानदार सफलता से उनका पूरा परिवार खुश था। खैर, अपने एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने पैरेंट्स के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।
बॉबी ने पैरेंट्स के रिश्ते पर की बात
अपने एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने अपने माता पिता के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ''मेरे माता पिता ने जिस तरह से मेरी परवरिश की है, उसी की बदौलत मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं।'' अपनी मां प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी मां ने हमेशा मेरे पिता (धर्मेंद्र) का पूरा साथ दिया है।”
बॉबी बोले 'पापा ने अपने तरीके से जी है जिंदगी'
वहीं, जब बॉबी से पूछा गया कि धर्मेंद्र और उनके बेटों में से अपनी लाइफ को सबसे ज्यादा खुलकर किसने जिया है, तो बॉबी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पिता यानी धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी खुलकर जी है। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरे ख्याल से मेरे पापा ने। उन्होंने वैसा ही जीवन जिया, जैसा वो हमेशा से चाहते थे। गाना ‘आई डिड इट माय वे’ मेरे पापा पर पूरी तरह से फिट बैठता है।”
इतना ही नहीं, बॉबी ने कहा कि उनके पिता ने काफी संघर्ष भी किया है, लेकिन हमेशा एक आत्मनिर्भर जीवन जिया है। बॉबी कहते हैं, “पापा ने अपने जीवन में कई कठिन दौर और संघर्ष देखे, लेकिन उन्होंने हमेशा एक संतोषजनक और आत्मनिर्भर जीवन जिया। पापा को कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़े रहकर खुद के प्रति ईमानदार बने रहने का रास्ता चुना। मेरे पापा ने कभी भी अपने फैंस से एक स्टार के तौर पर मुलाकात नहीं की, बल्कि हमेशा एक इंसान के तौर पर मिले। पापा ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। देओल परिवार की इस कामयाबी में घर की महिलाओं का पूरा सपोर्ट रहा है।''
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
बता दें कि धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता हैं। हालांकि, 4 बच्चों के पिता और पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से शादी कर ली थी। उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
बॉबी देओल का करियर
बॉबी देओल की बात करें, तो 56 वर्षीय एक्टर जल्द ही वह कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह साउथ की मचअवेटेड फिल्म ‘कांगुआ’ में भी दिखाई देंगे। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में भी उनका अहम किरदार है, जिसमें आलिया भट्ट और शार्वरी वाघ एक्शन करती हुई नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: