नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Birthday Special: जानें नाना पाटेकर के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

Birthday Special: हिंदी सिनेमा में नाना पाटेकर अपने बेहतरीन अभिनय और किरदारों के लिए लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय है। उन्होंने सिर्फ अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। फिल्मों की...
01:01 PM Jan 01, 2024 IST | Juhi Jha

Birthday Special: हिंदी सिनेमा में नाना पाटेकर अपने बेहतरीन अभिनय और किरदारों के लिए लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय है। उन्होंने सिर्फ अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। फिल्मों की दुनिया में यह धारणा काफी देखी गई है कि जो हिरो बड़े पर्दे पर नजर आ रहा है वह स्मार्ट,गोरा और उसका अंदाज आकर्षित हो। लेकिन नाना पाटेकर (Birthday Special) ने इन धारणाओ पर विराम लगाते हुए इन बातों को गलत साबित कर दिया। 1 जनवरी 1951 को जन्मे विश्वनाथ पाटेकर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें काफी कम लोग जानते है। तो आइए जानते है नाना पाटेकर से जुड़े अनसुने किस्से:-

बचपन में चूना-भट्टी में काम करते थे नाना

नाना पाटेकर ने जिदंगी के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है। नाना का बचपन और उनके परिवार का अधिकतर समय गरीबी गुजरा। परिवार में 7 भाई बहन थे जिनमें से 5 की मौत हो गई थी। महज 13 साल की उम्र में ही नाना पाटेकर ने काम करना शुरू कर दिया था। वह अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद चूना-भट्टी में काम करने जाते थे। जिसके लिए वह रोजाना 8 किलोमीटर की चढ़ाई किया करते थे। इस काम से उन्हें दो समय का खाना नसीब होता था।

फिल्मी करियर की शुरूआत

आज भी अपने किरदारों के लिए मशहूर नाना पाटेकर (Birthday Special) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1978 में की थी। 1978 में आई फिल्म 'गमन' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन उन्हें लोगों के बीच फिल्म 'परिंदा' से पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल यानी खलनायक का किरदार निभाया था। जिसके लिए नाना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। चार दशकों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय नाना ने लोगों के सामने अपने कई किरदार पेश किए। चाहे वह नेगेटिव हो या फिर कॉमिक,रोमांटिक और संजीदा किरदार हो। हमेशा ही लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। वहीं नाना ने चार फिल्मफेयर और तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड भी जीते हैं।

संजय दत्त के साथ नहीं करते काम

नाना पाटेकर कभी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ काम नहीं करना चाहते और इसके पीछे की वजह काफी अलग है। दरअसल 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए बम ब्लास्ट संजय दत्त को दोषी ठहराया गया था। वहीं इस बम ब्लास्ट में नाना ने अपने भाई को खो दिया था। अपने एक इंटरव्यू में नाना ने कहा कि वह इस बात के लिए संजय दत्त को कभी माफ नहीं कर सकते। भले ही उन्होंने अपने सजा काट ली हो लेकिन वह उनके साथ कभी फिल्मों में काम नहीं करेंगे।

बिना तला​क ही पत्नी से अलग रहते है नाना

नाना पाटेकर बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने जो फिल्म किया उस पर अपनी छाप छोड़ दी। उनके बोलने के अंदाज को भी लोगों ने काफी पसंद किया। नाना पाटेकर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट नीलकांति से शादी की है। शादी के काफी साल बाद दोनों अलग हो गए लेकिन दोनों का तलाक नहीं हुआ। खबरों की माने तो दोनों के बीच दूरियों की वजह बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला थी। नाना और मनीषा के बीच अफेयर की खबरों की वजह से नीलकांति ने उन्हें छोड़ दिया था और तभी से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे है।

यह भी पढ़े: New Year Promises: बेहतर जिंदगी के लिए नए साल पर खुद से करें ये 4 वादे

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Birthday specialBirthday Special StoryBollywood CelebsBollywood Entertainmentbollywood hindi newsNana Patekar BirthdayNana Patekar Birthday SpecialNana Patekar Birthday StoryNana Patekar Life JourneyOTT IndiaOTT India Hindi NewsOTT INDIA NEWSUnknown Facts about Nana Patekarअभिनेत्रीअभिनेत्री मनीषा कोइरालानाना पाटेकरबॉलीवुडबॉलीवुड अभिनेता संजय दत्तमनीषा कोइरालाविश्वनाथ पाटेकरसंजय दत्त

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article