• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhool Bhulaiyaa 3 : "भूल भुलैया 3 के नए गाना 'आमी जे तोमार' ने मचाया तहलका" ,विद्या-माधुरी की जोड़ी ने किया कमाल

Bhool Bhulaiyaa 3 : दिवाली के मौके पर बहुत सी बड़ी फिल्मे बड़े परदे पर रिलीज होती हैं। इस दिवाली कार्तिक आर्यन कि फिल्म 'भूल भुलैया' बड़े परदे पर उतरने वाली हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, एक बार फिर...
featured-img
Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 : दिवाली के मौके पर बहुत सी बड़ी फिल्मे बड़े परदे पर रिलीज होती हैं। इस दिवाली कार्तिक आर्यन कि फिल्म 'भूल भुलैया' बड़े परदे पर उतरने वाली हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, एक बार फिर 'रुह बाबा' के रूप में अपना जलवा बिखेरेंगे। इस बार 'भूल भुलैया 3' में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिलेगा। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर फिल्म के नए गाने 'आमी जे तोमार 3.0' ने धूम मचाई हुई है। इस गाने में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का डांस फेस ऑफ देखने को मिलेगा। इस गाने को देखरकर माधुरी और ऐश्वर्या के ढोला से ढोला गाने कि याद आती है।

'आमी जे तोमार 3.0' सॉन्ग हुआ रिलीज

फिल्म दिवाली को बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली हैं, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने यूट्यूबर पर 'आमी जे तोमार' सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इसमें विद्या और माधुरी का जबरदस्त फेसऑफ दिख रहा है। दोनों ने इस गाने में अपने जबरदस्त डांस का तड़का लगाया है। डांस में दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं। अगर लुक कि बात करें तो, विद्या ने काली-लाल साड़ी पहनी है और बालों में गजरा लगाया है। वहीं माधुरी, लाल अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, दोनों ही घूंघरू पहने डांस करती दिख रही हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'आमी जे तोमार' का ये वर्जन वही वाला है जो दर्शकों ने साल 2007 में फिल्म 'भूल भुलैया' में मंजुलिका को करते हुए देखा था। विद्या बालन को मजुलिका के रूप में बहुत बड़ी पहचान मिली थी। पहले इस गाने में विधा अकेले नजर आई थीं। लेकिन इस बार माधुरी दीक्षित भी साथ दिखाई दे रही हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर सॉन्ग देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। इसे सिंगर प्रीतम ने कंपोज किया है। यह गाना श्रेया घोषाल ने यह गाना गाया है।

सिंघम अगेन से होगी भिड़ंत

1 नवंबर को फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म कि भिंड़ंत इस बार अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होने वाला है। दोनों फिल्मो को लेकर इनके फैंस में जबरदस्त क्रेज है। अब देखना है, कि आखिर कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ज्यादा बिजनेस करेगी। लेकिन यह तो दोनों फिल्मो के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज