नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Bhakshak Review: भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को देख कांप जाएंगी रूह, जाने भक्षक मूवी रिव्यू

Bhakshak Movie Review: आपको बता दें कुछ फिल्म ऐसी होती है जो बहुत सोच समझ कर बनाई जाती है और उन्हीं फिल्मों के किरदार को भूमि पेडनेकर चुनती है। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुई 'भक्षक' मूवी,...
05:51 PM Feb 09, 2024 IST | Anjali Soni
Bhakshak Movie Review(Photo-google)

Bhakshak Movie Review: आपको बता दें कुछ फिल्म ऐसी होती है जो बहुत सोच समझ कर बनाई जाती है और उन्हीं फिल्मों के किरदार को भूमि पेडनेकर चुनती है। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुई 'भक्षक' मूवी, जिसमें लीड रोल भूमि पेडनेकर निभा रही है। इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है। भूमि के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव अन्य लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

फिल्म में होगी ये बाते

इस फिल्म में नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाले गलत कामों के बारे में दिखाया है। ऐसे कई कांड मुजफ्फरपुर में भी हुआ था, इसमें एक पत्रकार वैशाली सिंह होती है जो इसकी जानकारी देती है परन्तु सरकार इनका साथ नहीं देती है। जिसके बाद न्याय नहीं मिलता है, इसके बाद वैशाली ठान लेते हैं कि वह इन लड़कियों को न्याय दिलवा कर रहेगी। इस मूवी को देख कर आप पता कर पाएंगे कि वैशाली लड़कियों को इंसाफ दिला पाती है या नहीं। ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

दिल जीत लेगी ये मूवी

ये फिल्म देख कर आपकी रूह कांप जाएगी, शुरू में ये फिल्म आपको बोर करदेगी। परन्तु जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी इसमें ट्विस्ट आते जाएंगे। कैसे इंसाफ मिलता है, साथ ही फिल्म में अच्छे एक्टर्स चुने हैं। इसमें भूमि पेडनेकर एक पत्रकार का रोल निभाती है और वह एक हाउस वाइफ भी है। फिल्म में सभी सीन बेहद अच्छे हैं। एक भी सीन ना पसंद नहीं आएगा, फिल्म आपको एक दम चौंका देगी।

पुलकित ने ली अच्छी डायरेक्शन

'भक्षक' मूवी को पुलकित ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे लड़कियों का इस्तमाल किया जाता है। एक्टिंग के मोर्चे पर भूमि पेडनेकर ने अच्छे से अपने किरदार को निभाया है। साथ ही इसमें मूवी की स्टोरी बहुत अच्छी चुनी है, इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स देख सकोगे। ये मूवी हर लड़की को देखनी चाहिए, जिससे आपको कई जानकारी जानने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Ayodhya: अमिताभ बच्चन ने खरीदा अयोध्या में प्लॉट, 17 दिन बाद फिर किए रामलला के दर्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bhakshak Movie ReviewBhakshak Movie Review in HindiBhakshak ReviewBhakshak Review in HindiBhumi pednekarNetflix MovieSanjay Mishra Sai Tamhankarभक्षकभक्षक मूवी रिव्यूभक्षक रिव्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article