नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bengal 1947 Trailer: देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, बंगाल 1947 में दिखेंगी आनोखी कहानी

Bengal 1947 Trailer: फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, एन अनटोल्ड लव स्टोरी' बंगाल 1947 का ट्रेलर रिलीज होगया है। इस फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी लीड रोल प्ले करने वाली है। फिल्म में रोमांस और कुछ हिस्ट्री...
01:00 PM Mar 24, 2024 IST | Anjali Soni
Bengal 1947 Trailer(Photo-google)

Bengal 1947 Trailer: फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, एन अनटोल्ड लव स्टोरी' बंगाल 1947 का ट्रेलर रिलीज होगया है। इस फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी लीड रोल प्ले करने वाली है। फिल्म में रोमांस और कुछ हिस्ट्री से जुडी घटना देखने को मिलने वाली है, फिल्म 1947 के बंगाल में हुई सभी बाते दिखाने वाली है। एक्शन के साथ फिल्म में अनोखी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी।

फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी का डेब्यू

देवोलीना भट्टाचार्जी अपने करियर की शुरुआत 'बंगाल 1947' से अकरने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि 'ऐसे कई कारण थे जिसकी वजह से मैं मैं इस रोल को करने से मना नहीं कर पाई। इस फिल्म के कारण में निर्देशक आकाशादित्य लामा से फिर मिल पाई, जिनके साथ मुझे अपने करियर की शुरुआत में उनके नाटक 'मोहनजोदड़ो' में सहयोग करने का सौभाग्य मिला था। इसके अलावा मेरी अपनी बंगाली और असमिया विरासत ने मुझे फिल्म के विषयों से गहराई से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।'

दिखेंगी एक अनटोल्ड लव स्टोरी

फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने बताया है कि इसमें विभाजन की भयावह अराजकता के बीच प्रेम की स्थायी शक्ति की खोज करते हुए एक दृश्य उत्कृष्ट कृति होने का वादा करती है। यह फिल्म और ऐतिहासिक फिल्मों से पूरी तरह अलग है इसमें आपको सबकुछ देखने को मिलेगा, जैसे ही इस फिल्म को आप देखोगें कुछ अलग सा महसूस करोगे। इसमें मनोरंजन भी देखने को मिलेगा, साथ ही कुछ ऐतिहासिक बातें भी जानने को मिलने वाली है।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav First Post: जेल से निकलते ही एल्विश यादव का पहला पोस्ट हुआ वायरल, लिखा ‘समय दिखाई नहीं देता पर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bengal 1947 a saga of love and separationbengal 1947 trailerdevoleena bhattacharjeedevoleena bhattacharjee film debutदेवोलीना भट्टाचार्जी का डेब्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article