नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Bastar New Song: इस दिन रिलीज़ होगा बस्तर का पहला गाना 'वंदे वीरम', मौजूद होंगे पुलिस के जवान

Bastar New Song: 'द केरल स्टोरी' के बाद अब फिर एक और फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। इस नई फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करने वाली है, इस फिल्म का नाम द नक्सल स्टोरी' है। कुछ दिन...
01:18 PM Mar 10, 2024 IST | Anjali Soni
Bastar New Song(Photo-google)

Bastar New Song: 'द केरल स्टोरी' के बाद अब फिर एक और फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। इस नई फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करने वाली है, इस फिल्म का नाम द नक्सल स्टोरी' है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिसके बाद से फिल्म चर्चा में आ गई है। फैंस इसको देख कर काफी एक्साइटमेंट में आ गए है। अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ होने वाला है जिसे मेकर्स ने खास बनाने का तरीका सोचा है।

इस तरह लॉन्च होगा सॉन्ग

'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के मेकर्स ने गाने को रिलीज़ को खास बनने का सोचा है जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म का पहला गाना वंदे वीरम द्वारा 11 मार्च 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जिसमें मुंबई में CRPF और पुलिस के जवानों के इस गाने को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस इवेंट में गाना नहीं बल्कि सुदीप्तो सेन, और अदा शर्मा के साथ -साथ बाकी कास्ट मिलकर सभी CRPF और पुलिस के जवानों का सम्मानित करेंगे।

इस तरह होगा सैनिकों का सम्मान

फिल्म मेकर्स का ये प्लेन तारीफ के लायक है, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये लॉन्च इवेंट सबसे अलग होने वाले हैं। इसमें गाना लॉन्च करते समय CRPF और पुलिस के जवान मौजूद होंगे। इस फिल्म में सभी सैनिकों की बहादुरी को दिखाया गया है, इस गाने को लॉन्च करने के लिए थीम बनाई गई है। जो फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाती है।

यह भी पढ़े: Hanuman OTT Release: अब घर बैठे ओटीटी पर देखें ‘हनुमान’ फिल्म, जाने कहा और कब देखें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Adah SharmaAdah Sharma New FilmBastar The Naxal StoryBastar The Naxal Story trailerbollywood hindi newsFilm On Naxalthe-kerala-storyVipul Amrutlal Shah

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article