नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बरखा बिष्ट ने करण वीर मेहरा संग लिंक-अप रूमर्स पर की बात, बोलीं- 'लोगों ने कहा इसीलिए टूटी शादी'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता संग अपनी टूटी शादी और करण वीर मेहरा संग लिंक-अप रूमर्स पर बात की।
07:50 PM Mar 31, 2025 IST | Pooja

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने साल 2008 में इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी। हालांकि, करीब 15 साल बाद दोनों 2022 में अलग हो गए थे। हालांकि, बरखा और इंद्रनील ने पहले इस बारे में कोई बात नहीं की थी, लेकिन लोगों ने इसके लिए एक्ट्रेस को दोषी ठहराया और करणवीर मेहरा व आशीष शर्मा से उनका नाम जोड़ा गया। अब, अपने एक हालिया इंटरव्यू में बरखा ने सभी अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

बरखा ने करणवीर मेहरा संग लिंक-अप रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया

सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने एक हालिया इंटरव्यू में बरखा ने करण वीर मेहरा के साथ उनकी दोस्ती के बारे में बात की। बरखा ने बताया कि बीच में लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि उनका और करणवीर मेहरा का अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने एक्ट्रेस को यहां तक कहा कि इसीलिए उनकी इंद्रनील संग शादी टूटी है।

बरखा ने बताया कि जब वह 'बिग बॉस' में करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने गई थीं, तो उन पर उंगली उठाई गई। बरखा ने कहा, "लोग कह रहे हैं, मुझे पता है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, बहुत स्पेशल लोग हैं मेरी लाइफ में जैसे करण वीर मेहरा। बीच में लोगों ने ये भी कहा कि मेरा और करण वीर का कुछ चक्कर चल रहा है। बहुत सारे लोगों ने मुझे इस पर ट्रोल किया। खासकर जब मैं उसको बिग बॉस में सपोर्ट करने गई, सबने बोला कि इसी वजह से इसकी शादी टूटी है, क्योंकि इतना करण-करण करती रहती है।”

इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए बरखा बिष्ट से आशीष शर्मा के साथ उनकी दोस्ती के बारे में भी पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए बरखा ने कहा कि आशीष उनके अच्छे दोस्त हैं और वे जरूरत के वक्त हमेशा उनके साथ रहे हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी अपने किसी भी रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की।

बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता संग सैपरेशन पर की बात

उसी इंटरव्यू में बरखा ने इंद्रनील संग शादी टूटने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इंद्रनील ने ही अलग होने का फैसला लिया था। बरखा ने कहा कि चार साल तक वह हर चीज में कम रहना चाहती थीं, ताकि उनके बीच सब कुछ ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि धोखा देना या बेवफाई करना एक विकल्प है, दूसरी चॉइस यह है कि व्यक्ति क्या करना चाहता है।

उन्होंने चार साल तक अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंद्रनील अलग होना चाहते थे। इसलिए वह शादी को नहीं बचा पाईं। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बेहद हार्ट ब्रेकिंग था।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Barkha BishtBarkha Bisht and indraneil senguptaindraneil senguptaKaran Veer Mehraइंद्रनील सेनगुप्ताकरणवीर मेहराबरखा बिष्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article