नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Babita and Tappu Engagement News: टप्पू से सगाई की खबरों पर बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Babita and Tappu Engagement News: हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Babita and Tappu Engagement News) और टप्पू उर्फ राज अनादकट की सगाई करने की खबरें सामने आई थी। कहा जा रहा था...
11:51 PM Mar 13, 2024 IST | Juhi Jha

Babita and Tappu Engagement News: हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Babita and Tappu Engagement News) और टप्पू उर्फ राज अनादकट की सगाई करने की खबरें सामने आई थी। कहा जा रहा था कि दोनों स्टार्स ने गुजरात के वडोदरा में एक समारोह में कुछ दिन पहले सगाई कर ली है। लेकिन अब दोनों एक्टर्स ने सगाई की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा इन खबरों को झूठा और फेक बताया है।

सगाई की खबरों पर मुनमुन और राज ने जताई नाराजगी

हाल ही में मुनमुन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह सारी खबर फेक और मजाकिया है। इन खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। मुनमुन ने कहा कि सच कहूं तो मैं बार बार इन झूठी झूठी खबरों पर अपनी अटेंशन और एनर्जी नहीं लगाना चाहती। वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता...शो के टप्पू उर्फ राज अनादकट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि सभी को नमस्कार, मैं बस कुछ चीजों को स्पष्ट करना चाहता हूं। जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे है वह सभी झूठी और फर्जी है।...टीम राज अनादकट।

काफी समय से उड़ रही है अफवाह

बता दें कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता...शो में बबीता जी किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। सीरियल में बबीता जी टप्पू के पापा जेठालाल का क्रश था। वहीं मुनमुन और राज को लेकर अफवाह थी कि मुनमुन दत्ता जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अनादकट को काफी समय से डेट कर रही है और कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। बता दें कि राज अनादकट मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे है।मुनमुन 36 साल की हैं, जबकि राज 27 साल के हैं।

यह भी पढ़े:- Kerala High Court: फिल्म रिलीज के 48 घंटे बाद तक नहीं होगा फिल्मों का रिव्यू, केरल हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइंस

Tags :
Babita and Tappu Engagement NewsBabita and Tappu Engagement News fakemunmun duttamunmun dutta and raj anadkat love storyMunmun Dutta broke her silence on the newsmunmun dutta engaged to raj anadkatraj anadkatraj anadkat share post on social mediataarak mehta ka ooltah chashmah fame munmun dutta

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article