नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरोपी के फोन में मिला बाबा सिद्दीकी के बेटे का फोटो, स्नैपचैट से भेजा गया

मुंबई पुलिस को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नई जानकारी मिली है। पुलिस को आरोपी के फोन में ज़ीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली, जिसे स्नैपचैट के जरिए शूटरों को भेजा गया था।
02:17 PM Oct 19, 2024 IST | Shiwani Singh

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी मुंबई पुलिस को नई जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को आरोपी के फोन में से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की एक तस्वीर मिली है। ज़ीशान की तस्वीर को आरोपियों को स्नैपचैट के जरिए भेजा गया था।

शूटरों के साथ तस्वीर स्नैपचैट से शेयर की

पुलिस ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड ने शूटरों के साथ ज़ीशान की तस्वीर साझा की थी। इसके लिए सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने बताया कि शूटरों और साजिशकर्ताओं ने संवाद करने के लिए स्नैपचैट ऐप का ही उपयोग किया।

तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के कार्यालय के बाहर दशहरे के मौके पर पटाखे फोड़ते समय गोली मार दी गई थी। तीन शूटरों में से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शिवकुमार गौतम फरार है। वहीं एक चौथे संदिग्ध हरिश कुमार बालक्राम निशाद को सोमवार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है।

यूट्यूब पर वीडियो देखकर हथियार चलाना सीखा

रिपोर्ट्स में बताया गया कि बाबा सिद्दीकी के हत्या में आरोपी तीनों शूटर मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। आरोपियों ने यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो देखकर हथियार चलाना सीखा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने लगभग चार हफ्ते तक ऐसे वीडियो देखे और पहचान से बचने के लिए इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिए संवाद किया। दोनों एप्लिकेशनों में एक विशेषता है, जो अधिकांश संदेशों को देखने या समाप्त होने के बाद स्वचालित रूप से हटा देती है।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली हत्या की जानकारी

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गिरोह के एक सदस्य ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली। वायरल पोस्ट में कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंगे ने सिद्दीकी की हत्या की है, क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर सलमान खान

पिछले कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में अप्रैल के महीने में बाइक सवार 2 अज्ञात हमलावरों ने सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके फ्लैट के बाहर गोलीबारी की थी।

वहीं कई बार सलमान खान और उनके परिवार के सदस्य को अनजान व्यक्तियों द्वारा धमकी भरा खत भी मिला है, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि वे काला हिरण हत्या मामले में माफी मांग ले नहीं तो गायक सिद्धू मूसे वाला की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा-'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा'

Tags :
baba siddique murder accusedbaba siddique murder latest newsbaba siddique murder updateBaba Siddique's Son Zeeshan Siddiqui Photomumbai policezeeshan siddiqui newsZeeshan Siddiqui Photo Found in Accused's Phonezeeshan siddiqui photo sent via snapchatजीशान सिद्दीकी न्यूजजीशान सिद्दीकी फोटो आरोपी फोनजीशान सिद्दीकी फोटो स्नैपचेटबाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकीबाबा सिद्दीकी हत्याबाबा सिद्दीकी हत्या आरोपीस्नैपचेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article