सबसे पहले इस अभिनेता ने निभाया था औरंगजेब का किरदार, आज भी है यादगार
Aurangzeb's Tomb: इस समय महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित मुगल साम्राज्य के छठवें शासक औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र को हटाने की मांग जोरों से चल रही है। इसे लेकर नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच मामला हिंसक भी हो गया, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी भी की गई। बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ था, जब 'विश्व हिंदू परिषद' और 'बजरंग दल' के कार्यकर्ताओं ने 17 मार्च को महाल गांधी गेट परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आगे औरंगजेब का पुतला जलाया। उनकी मांग है कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाना चाहिए।
बता दें कि मुगल साम्राज्य के सबसे बर्बर शासक औरंगजेब की मौत को 200 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उसकी बर्बरता हमें इतिहास के पन्नों में देखने को मिल सकती है। वहीं, जब लोग फिल्मों में औरंगजेब का किरदार देखते हैं, तो यह समझना मुश्किल नहीं है कि औरंगजेब कितना निर्दयी था। हाल ही में, रिलीज हुई फिल्म 'छावा' में दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है, जिसे देखकर मुगल शासक की बर्बरता का एहसास हो सकता है। अक्षय खन्ना को उनके इस किरदार के लिए काफी तारीफ भी मिल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले भी फिल्मों में औरंगजेब के अत्याचारों को दिखाया गया था। जी हां, सबसे पहले जिस अभिनेता ने औरंगजेब का किरदार निभाया था, वह कोई और नहीं बल्कि लेजेंडरी एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे।
जब सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर ने निभाया औरंगजेब का किरदार
औरंगजेब छठा मुगल शासक था, जिसने 1658 से 1707 तक हिंदुस्तान पर राज किया था। औरंगजेब के अत्याचारों का जिक्र हमें इतिहास में आसानी से मिल सकता है। औरंगजेब की मौत 1707 में हुई थी और उसे नागपुर के खुल्दाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में दफनाया गया था। हालांकि, अब यहां पर स्थित औरंगजेब की कब्र को मिटाने की मांग की जा रही है।
औरंगजेब का किरदार सबसे पहले रूपहले पर्दे पर पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म 'मुगल-ऐ-आजम' में निभाया था। यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 'सलीम' और मधुबाला ने 'अनारकली' की भूमिका निभाई थी। फिल्म भले ही सलीम की जिंदगी पर थी, लेकिन औरंगजेब की झलक सबसे पहले इसी फिल्म में दिखाई दी थी।
वे फिल्में और सीरीज, जिसमें नजर आया औरंगजेब का किरदार
सिनेमा के इतिहास में अब तक कई फिल्में और सीरीज ऐसी बनी हैं, जिनमें हमें औरंगजेब का किरदार देखने को मिला है। इनमें 2023 में रिलीज हुई सीरीज 'ताज: डिवाइडेड वाई ब्लड' भी शामिल है, जिसमें औरंगजेब का इतिहास दिखाया गया था।
इसके साथ 1990 में बनी टीवी सीरीज 'The Sword of Tipu Sultan', 'जोधा अकबर' फिल्म और पीरियड ड्रामा 'भारत एक खोज' में भी औरंगजेब की झलक मिली थी। हालांकि, वह उतना खुलकर सामने नहीं आया था, जितना कि विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में एक्सप्लोर किया गया है।
ये भी पढ़ें:
.