नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Attack on Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमले के समय कहा थी करीना कपूर खान?

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हमले की खबर से चारों ओर सनसनी फ़ैल गयी है।
12:23 PM Jan 16, 2025 IST | Jyoti Patel
Attack on Saif Ali Khan

Attack on Saif Ali Khan : बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हमले की से खबर से चारो ओर सनसनी फ़ैल गयी है। बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर गुरुवार रात करीब 2 बजे एक चोर ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया, और हाथापाई के दौरान उन पर 6 बार चाकू से वार किया। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी सर्जरी हुई। जब उन्हें इमरजेंसी रूम में ले जाया गया, तो उनके बेटे इब्राहिम अली खान और उनके केयरटेकर भी घायल अभिनेता के साथ नजर आए, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर वहां नहीं। क्या आपको पता है उनपर हमले के दौरान उनकी उनकी पत्नी करीना कपूर कहाँ थीं?

सैफ पर हमले के समय दोस्तों के साथ थी करीना

जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था, तो इस घटनाक्रम के दौरान करीना कपूर अपने दोस्तों के साथ थी। इस बात की जानकरी उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से मिली। जब यह भयानक घटना उनके बांद्रा स्थित घर में हुई थी। उस समय करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ थीं। बेबो ने कॉकटेल के साथ अपनी गर्ल्स नाइट की लोलो की तस्वीर फिर से शेयर की।

क्या है पूरा घटनाक्रम

सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस आया था, और सबसे पहले अभिनेता के हाउस हेल्प से बहस की। जब खान ने बीच-बचाव किया, तो उन पर चाकू जैसी दिखने वाली किसी नुकीली चीज से हमला किया गया। सैफ को एक धारदार हथियार से छह घाव लगे, माना जा रहा है कि वह चाकू था। उनकी गर्दन, बाएं कलाई और छाती पर चोट आई और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गया, जिसके चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी।

टीम और फैमिली ने जारी किया बयान

अभिनेता के परिवार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, सैफ अली खान के घर पर चोरी का प्रयास किया गया। वह वर्तमान में अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

सैफ अली खान को आखिरी बार 'देवरा पार्ट 1' में देखा गया था, जो पिछले साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ सैफ की यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ हुई थी। फिल्म के कलाकारों में प्रकाश राज, श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको और नारायण भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Tags :
Bandra newsBollywood Breaking NewsBollywood latest newsBollywood Latest Updatesbollywood newsEntertainment Breaking NewsEntertainment Latest Newsentertainment newsEntertainment UpdatesKareena kapoorKarisma Kapoormumbai crime newsRhea KapoorSaif Ali KhanSaif Ali Khan attackedSaif Ali khan hospitalisedsaif ali khan injuredSaif Ali Khan Mumbai homeSaif Ali Khan robberySaif Ali Khan thief attackSonam Kapoor

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article