नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

68 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा, बड़े परदे पर आजतक बरक़रार है जलवा

टीवी से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने आज बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई हुई है।
01:33 PM Mar 18, 2025 IST | Jyoti Patel
Ratna Pathak

Ratna Pathak:टीवी से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने आज बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई हुई है। छोटे परदे पर रत्ना पाठक को माया साराभाई के रूप में पहचान मिली। आज एक्ट्रेस अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्हें उनके फैंस और इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी। रत्ना पाठक बॉलीवुड में एक सशक्त महिला का उधारण पेश करती है। उन्होंने अपने करियर फ़िल्मी करियर में कई दमदार भूमिका निभाई है।रत्ना पाठक ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' में एक बोल्ड बुआ का किरदार किया था। रत्ना पाठक के पति भी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में शुमार है। नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की जोड़ी परफेक्ट कपल में गिने जाते हैं।

रत्ना पाठक का करियर

रत्ना पाठक का जन्म 18 मार्च दिन 1957 में मुंबई में एक फिल्मी परिवार में हुआ था। रत्ना की मां डिना पाठक भी एक दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं। इसके अलावा उनकी बहन सुप्रिया पाठक भी कई फिल्मो में काम कर चुकी हैं। रत्ना साल 1983 में फिल्म 'हीट एंड डस्ट' के साथ पहली बार एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वे फिल्म 'मंडी' में भी नजर आईं। रत्ना पाठक ने टीवी में भी कई महत्वपूर्ण किरदार निभाए उन्होंने 1989 के दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल 'भारत एक खोज' में भी काम किया। इसके बाद रत्ना का करियर शुरू हो गया और फिल्मों के साथ टीवी पर भी रत्ना को काफी काम मिलने लगा। अब तक अपने करियर में रत्ना पाठक ने 48 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम कर लिया है। लेकिन टीवी के मशहूर सीरयल साराभाई वर्जेस साराभाई में रत्ना के किरदार माया साराभाई को काफी पसंद किया गया

कैसी रही लव लाइफ (Ratna Pathak)

रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह दोनों ही फिल्मी दुनिया बेहतरीन एक्टर्स में शामिल है। लोगों को जितनी दोनों की एक्टिंग पसंद है, उतना ही लोग इनकी लव स्टोरी के कायल हैं। रत्ना पाठक की एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण वे फिल्मो के साथ-साथ थियेटर में भी काम करती रहती थीं। जहाँ साल 1975 में रत्ना थियेटर करती थीं इसी दौरान सत्यदेव दुबे के एक प्ले के दौरान उनकी मुलाकात एक एक्टर नसीरुद्दीन शाह से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। नसीरुद्दीन और रत्ना साथ रहने लगे।

हालांकि, दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी। लेकिन उस समय नसीर पहले से शादीशुदा थे, और इस शादी से उनको एक बेटी भी थी। हालांकि एक्टर ने खुलासा किया था की उनकी पहली शादी सफल नहीं थी, जिस समय एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कि जब उनकी मुलाकात हुई थी, तो वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे।

इसके बाद नसीर ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया और रत्ना के साथ 7 साल रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ। जिसका नाम उन्होंने विवान शाह रखा। विवान ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
dina Pathakratna Pathakratna Pathak 68th birthdayratna Pathak actress of lipstic under my burkharatna Pathak birthday specialratna Pathak happy birthdayratna Pathak shah husbandratna Pathak shah motherratna Pathak shah movies and tv showsratna Pathak shah youngratna Pathak sisterratna Pathak sonरत्ना पाठक जन्मदिनरत्ना पाठक बर्थडे"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article