'अतरंगी रे' फेम आशीष वर्मा ने की रजिस्टर्ड वेडिंग, रेड साड़ी में स्टनिंग दिखीं दुल्हन रोंजिनी
'अतरंगी रे' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आशीष वर्मा भी मैरिड क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, 2 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रोंजिनी चक्रवर्ती संग रजिस्टर्ड वेडिंग की है। हाल ही में, उन्होंने अपनी सिंपल शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ यह गुडन्यूज शेयर की है।
आशीष वर्मा ने गर्लफ्रेंड रोंजिनी संग की रजिस्टर्ड वेडिंग
अपनी शादी के दिन आशीष ने व्हाइट कुर्ता पहना हुआ था और वह बहुत अच्छे लग रहे थे। दूसरी ओर, रोंजिनी गोल्डन जरी के वर्क वाली रेड ट्रेडिशनल साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। उनकी शादी की पहली तस्वीर में आशीष रोंजिनी के गाल पर किस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा, कपल ने अपनी शादी के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं। लास्ट फोटो में कपल एक-दूजे की आंखों में खोया हुआ था। इन तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, "02.04.2025।" जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, आशीष के दोस्तों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी।
View this post on Instagram
आशीष और रोंजिनी का रिश्ता
बता दें कि आशीष और रोंजिनी कई सालों तक साथ रहे हैं, उसके बाद उन्होंने मुंबई में शादी करने का फैसला किया। इसके अलावा, आशीष और रोंजिनी ने अपनी हिट फिल्म 'आर्टिकल 15' में स्क्रीन स्पेस साझा किया था। आशीष के अब तक के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'सुई धागा - मेड इन इंडिया', 'हेलमेट' और कई अन्य फिल्मों में काम किया है। दूसरी ओर, रोंजिनी भी एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'मेड इन हेवन 1', 'आर्टिकल 15', 'सिम्बा', 'ऑटोहेड', 'ब्लाउज', 'आईएफ', 'फ्रॉम सिडनी विद लव' और 'तुम्बाड' जैसी फिल्मों में देखा गया है।
ये भी पढ़ें:
जब जानी ने सरगुन मेहता संग अफेयर की अफवाहों पर दी थी प्रतिक्रिया, कहा था- 'मेरा और उसका कुछ..'
.