नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हैक हुआ चैनल, वीडियो शेयर करके दी जानकारी

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब पर डेब्यू करने के बाद ही उनका चैनल हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
07:37 PM Dec 14, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल हैक हुआ है।

बॉलीवुड की अभिनेत्री और कपिल शर्मा कॉमेडी शो में जज की भूमिका निभा चुकी अर्चना पूरन सिंह को कौन नहीं जानता है। फिल्मों में काम करने के अलावा पिछले काफी साल से एक्ट्रेस अर्चना कपिल शर्मा के शो में बतौर जज भी नजर आ रही हैं। लेकिन उनके और फैन के लिए बुरी खबर है कि उनका YouTube व्लॉगिंग चैनल बनने के 24 घंटों के अंदर ही हैक हो गया है।

क्या है मामला?

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कुछ समय पहले बताया था कि वो YouTube व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने 13 दिसंबर को डेब्यू भी किया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। दरअसल अर्चना ने खुद वीडियो शेयर कर बताया कि शनिवार को उनका अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम चैनल को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही वो ऐसा कर पाएंगे।

अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल हैक होने की जानकारी खुद अर्चना पूरन सिंह ने ही एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है। अर्चना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो कहती हुई नजर आई कि उनका अकाउंट रात 2:00 बजे या तो हैक हो गया या डिलीट हो गया है। लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा ये कैसे हुआ है। हालांकि अर्चना की टीम उनके चैनल को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है।

वीडियो शेयर करके दी जानकारी

अर्चना पूरन सिंह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रही है कि मेरा YouTube चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया था। लेकिन फिर रात में करीब 2 बजे ये हैक भी हो गया है। आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका धन्यवाद। प्लीज ये साथ ऐसे ही बनाए रखिएगा। उन्होंने कहा कि मेरी टीम और यूट्यूब की टीम मेरे चैनल को वापिस लाने के लिए एकसाथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक या दो दिन में मेरा चैनल वापस आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को अपडेट देती रहूंगी।

अर्चना के फैंस हुए मायूस

अभिनेत्री अर्चना की वीडियो पर कमेंट करके अब उनके फैंस एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैम आप बहुत अच्छे हैं, आपको प्यार तो मिलेगा ही। वहीं दूसरे ने लिखा कि आप बहुत प्यारी हैं मैम, चिंता मत करो भगवान आपका भला करें।

Tags :
actress Archanaactress Archana Puran SinghArchanaArchana Puran SinghArchana Puran Singh's YouTube channel hackedas a judge in Kapil Sharma's showBollywood actresscomedy showfankapil sharmaKapil Sharma comedy showwork in filmsYouTube vlogging channelYouTube व्लॉगिंग चैनलअर्चनाअर्चना पूरन सिंहअर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल हुआ हैकएक्ट्रेस अर्चनाएक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंहकपिल शर्माकपिल शर्मा के शो में बतौर जजकपिल शर्मा कॉमेडी शोकॉमेडी शोफिल्मों में कामफैनबॉलीवुड की अभिनेत्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article