Apoorva Mukhija: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में मां के प्राईवेट पार्ट के बारे में कुछ बेहुदा बातें की थीं। उनके विवादित बयान को लेकर पूरे देश ने उनका विरोध किया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस आक्रोश के बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से भी दूरी बनाए हुई थीं। हालांकि, अब वह इंस्टा पर वापस आ गई हैं और आते ही एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है।
'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा ने की क्रिप्टिक पोस्ट
बता दें कि इस विवादित एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल थे। हालांकि, शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। खैर, इस विवाद के बाद 13 मार्च को अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, "दीवारों के भी कान होते हैं"। इसके बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद देते हुए एक और संदेश दिया, जिसमें कहा गया, "इसलिए धन्यवाद।" इससे पहले उनका लास्ट मैसेज 10 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, "मुझे अभी ऐसा नहीं होना चाहिए''
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस विवादित एपिसोड के सामने आने के बाद अपूर्वा को सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिली थीं, जिसकी वजह से उन्होंने पब्लिकली नजर आना बंद कर दिया था। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए अपूर्वा अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'नादानियां' के प्रमोशन से भी दूर रही थीं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कुछ पोस्ट नहीं किया था। बता दें कि 'नादानियां' में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान अहम भूमिका में हैं।
खैर, अब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद ने डिजिटल कंटेंट के नियमों को और सख्त बनाने की मांग की है। इस बारे में एक संसदीय समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संपर्क किया है, जिसमें पॉडकास्ट और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट को कंट्रोल करने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया गया है।
कौन हैं अपूर्वा मखीजा?
अपूर्वा मखीजा की बात करें, तो वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं। वह खुद को 'कलेशी औरत' भी कहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनका नाम 'रिबेल किड' यानी 'बागी बच्चा' लिखा है। अपूर्वा 'फोर्ब्स' के टॉप 100 डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: