नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अनुष्का-विराट ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, वायरल हो रहा है दोनों का VIDEO

अनुष्का और विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत लौटे हैं। इससे पहले भी दोनों वृंदावन में प्रेमानंद महराज से मिलने पहुंचे थे।
11:50 PM Jan 10, 2025 IST | Shiwani Singh

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (anushka sharma) इन दिनों लाइम लाइट से दूर अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्थ हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली (virat Kohli) के साथ उत्तर प्रदेश के वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बच्चे वीमिका और अकाय भी दिख रहे हैं। अनुष्का-विराट का प्रेमानंद महाराज (premanand maharaj) से बातजीत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से की प्रेम भक्ति की प्रार्थना

वायरल वीडियो में अनुष्का प्रेमानंद महाराज से प्रेम की भक्ति की प्रार्थना करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह अक्सर उनके आध्यात्मिक प्रवचनों को सुनती हैं। अनुष्का के बगल में विराट कोहली भी बैठ हुए हैं, वे चुपचाप अकाय को गोद में लिए उनकी बातचीत को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज से क्या बोलीं अनुष्का शर्मा

बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से कहा, "पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछूंगी, लेकिन जो भी वहां बैठे थे, उन्होंने भी उन सवालों को किसी ना किसी तरीके से पूछ लिया। जिसके बाद मुझे मेरे सवालों का जवाब मिल गया।''

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा

वहीं, अनुष्का (anushka sharma news) की बातों का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं, "ये लोग बहुत बहादुर हैं। इतनी प्रसिद्धि पाने के बाद खुद को भगवान को समर्पित करना एक बहुत ही कठिन काम है। हम सोचते हैं कि आपकी (अनुष्का की) भगवान के प्रति भक्ति का उन पर (कोहली) भी प्रभाव पड़ेगा।" वीडियो में प्रेमानंद महाराज अनुष्का की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ने विराट कोहली को उनकी पीढ़ी के सबसे सफल व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद विनम्रता और आस्था के मार्ग पर बनाए रखा है।

पहले भी प्रेमानंद महाराज से मिलने आए थे विराट-अनुष्का

बता दें कि अनुष्का और विराट ( anushka and virat) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत लौटे हैं। इससे पहले भी दोनों वृंदावन में प्रेमानंद महराज से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान उनके साथ सिर्फ उनकी बेटी वामिका थी। लेकिन इस बार दंपति अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचा। पहली बार जब वे प्रेमानंद महराज के पास पहुंचे थे, तो महाराज जी उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे। महाराज जी के साथ रहने वाले दूसरे संतों ने उन्हें दोनों के बारे में बताया था कि अनुष्का बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं और विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी की थी दोनों ने पूजा-अर्चन

प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद अनुष्का और विराट कोहली उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए थे। इस दौरान अनुष्का ने सिंपल क्रीम कलर की साड़ी पहने, सर पर पल्ला डाले भगवान की भक्ति में लिन नजर आईं थी। वहीं, विराट कोहली भी सफेद रंग की धोती पहने महाकाल की भक्ति में डूबे दिख रहे थे।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
Anushka Sharmaanushka sharma and virat kohli meet premanand maharajanushka sharma virat kohli video viralanushka virat videoPremanand Maharajvirat kohliअनुष्का विराट वीडियोअनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा विरोट कोहलीप्रेमानंद महाराजविराट कोहलीवृंदावन प्रेमानंद जी महाराज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article