नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Ankita Lokhande House Party: बिगबॉस के बाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने लिया पार्टी का मजा, ये सितारें भी थे मौजूद

Ankita Lokhande House Party: बिगबॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हमेशा लड़ते हुए ही नजर आए है, शो में इनका रिश्ता कुछ खास नहीं दिखा था। अब कपल शो के बाद चर्चे में बने हुए है। शो में...
07:40 PM Jan 30, 2024 IST | Anjali Soni
Ankita Lokhande House Party(Photo-goggle)

Ankita Lokhande House Party: बिगबॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हमेशा लड़ते हुए ही नजर आए है, शो में इनका रिश्ता कुछ खास नहीं दिखा था। अब कपल शो के बाद चर्चे में बने हुए है। शो में वह हमेशा लड़ते हुए या एक दूसरे पर चिल्लाते हुए ही नजर आए है। परन्तु अब 'बिग बॉस 17' से बाहर आते ही दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, कपल मजे से पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आए है।

कुछ इस तरह थी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की पार्टी

ये तो सभी जानते हैं कि 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की है। ऐसे में अंकिता की हार पर वह बहुत ज्यादा दुखी नजर आ रही है, शो के बाद अंकिता अपने हस्बैंड विक्की के साथ नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ रखें है, अपने हार का दुःख भूलकर अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग कमाल की पार्टी का मजा लिया है। इस पार्टी में कई अन्य बिगबॉस कंटेस्टेंट भी देखने को मिले हैं।

सृष्टि रोडे भी आई नजर

इस कमाल की पार्टी में अंकिता के साथ एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी नजर आई है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने अंकिता लोखंडे के लिए एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा 'बाकी करे शाइन, तू करे ग्लो, आपकी खामियां ही आपको परफेक्ट बनाती हैं! आप खूबसूरत हैं। हमें तुम पर गर्व है! तुम हमारे लिए विनर हो बेबी, बहुत अच्छा खेला @lohandeankita।' ये शब्द उन्होंने अंकिता को दिए है।

नजर आए ये बिग बॉस के कंटेस्टेंट

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पार्टी में ये कंटेस्टेंट भी नजर आए है, जिसमें मिस्टी त्यागी, निशांत भट्ट भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर निशांत भट्ट ने समर्थ के साथ फोटो शेयर की है। साथ ही ग्रैंड फिनाले के बाद अंकिता से मिलना अंजलि अरोड़ा भी मिलने पहुंची थी।

यह भी पढ़े: Kriti kharbanda And Pulkit: कुछ ऐसा था पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का रिलेशन, इन फिल्मों में नजर आएंगे

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ankita lokhandeAnkita lokhande house partybollywood newsentertainment newsअंकिता लोखंडे-विक्की जैन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article