नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aniruddhacharya On Bollywood: अनिरुद्ध आचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर कहीं ये बात, पैसों के लिए दे रहे हैं गलत चीजों को बढ़ावा

Aniruddhacharya On Bollywood: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्ध आचार्य इन दिनों चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर इनकी हर वीडियो वायरल होती हैं, अब जल्द ही अनिरुद्ध टीवी शो 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' में दिखाई देंगे। इस दौरान उन्होंने खान-पान,...
11:34 PM Aug 22, 2024 IST | Anjali Soni
Aniruddhacharya On Bollywood

Aniruddhacharya On Bollywood: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्ध आचार्य इन दिनों चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर इनकी हर वीडियो वायरल होती हैं, अब जल्द ही अनिरुद्ध टीवी शो 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' में दिखाई देंगे। इस दौरान उन्होंने खान-पान, सोशल मीडिया और युवाओं पर बॉलीवुड के प्रभाव के बारे में बातचीत की। अनिरुद्ध आचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स को बताया गलत।

बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने बॉलीवुड पर लगाया ये आरोप

बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने लोगों के खाने पीने को लेकर भी बहुत से बातें बोली, साथ ही कई लोगों के दिनचर्या संबंधित सवालों पर जवाब भी दिए। जिसमें उन्होंने कहा, "मैं ज्यादातर सादा खाना खाता हूं, शो में मैं मखाने की खीर बनाता हूं। हम सभी को सेहतमंद खाना खाना चाहिए ,जो भी चीज हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, उसे हमें घर पर भी नहीं खाना चाहिए।

फिल्मों को लेकर कहीं ये बात

फिल्में देखने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं फ़िल्में कम देखता हूं, लेकिन कभी-कभी देखता हूं मैंने कुछ पुरानी फिल्में देखी हैं मैंने सालों से कोई पूरी फिल्म नहीं देखी आजकल जो नई फ़िल्में बन रही हैं, वो मैंने नहीं देखी हैं। मैंने "स्वर्ग" और "बागबान" देखी हैं, जिसमें मां, पिता और बेटे का अच्छा चित्रण है। ये बात उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।

स्टार्स पर बढ़के अनिरुद्ध आचार्य

उन्होंने आगे कहा, “पैसे की खातिर आपको इन सब को बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि हमारे युवा उन्हें देखकर गलत दिशा में चले जाते हैं। हमें खुद को गलत चीजों से बचाना होगा, आप समाज के लिए एक प्रेरणा हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं। चाहे वह सही हो या गलत यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे सही रास्ता दिखाएं न कि गलत इसलिए, उन्हें थोड़ा बदलने की जरूरत है बदलाव का समय शुरू हो गया है अगर वे नहीं बदलेंगे।

Tags :
Aniruddhacharya Ji amitabh bachchanAniruddhacharya Ji foodAniruddhacharya Ji moviesAniruddhacharya Ji on bollywoodAniruddhacharya Ji on filmअनिरुद्ध आचार्यअनिरुद्ध आचार्य बॉलीवुडअनिरुद्ध आचार्य महाराज जीबॉलीवुड पर अनिरुद्ध आचार्य

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article