नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Anant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani Video: अनंत और राधिका की शादी से पहले नीता अंबानी ने बताया कि जामनगर में क्यों हो रही है शादी

Anant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani Video: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के प्री वेडिंग फंक्शन के बीच (Anant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani Video) रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का ए​क वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी...
07:15 PM Mar 01, 2024 IST | Juhi Jha

Anant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani Video: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के प्री वेडिंग फंक्शन के बीच (Anant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani Video) रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का ए​क वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी को लेकर अपनी दो इच्छाएं जाहिर की है और साथ ही उन्होंने जामनगर में ही प्री वेडिंग के फंक्शन करने की वजह भी बताई है। आइए जानते है नीता अंबानी की क्या है वो दो इच्छाएं :-

नीता अंबानी ने बताई अपनी दो इच्छाएं :-

नीता अंबानी ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं अपने पूरी जीवन समय में कला और संस्कृति से काफी प्रेरित रही हूं और अपने कला और संस्कृति को लेकर मैं इमोशनल भी हॅू। जब मेरे छोटे बेटे अनंत और राधिका की शादी की बात आई तो मेरे पास दो इच्छाएं थी। पहली की मैं अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलना चाहती थी और दूसरा जामनगर से हमारा गहरा नाता है।

गुजरात वह जगह है जहां से मैं आती हूं और जहां से अनंत के पिता मुकेश और उनके पिता ने रिफाइनरी की शुरूआत की थी। मैंने इस सूखे रेगिस्तान को एक हरे भरे जीववंत स्थान में परिवर्तन कर दिया और यही से मैंने अपने करियर की शुरूआत की है। नीता अंबानी ने बताया कि उनके तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का पूरा बचपन जामनगर में ही बीता और मैं अपने बच्चों को परिवार के जड़ो से जोड़े रखना चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में कारोबार की वजह से कई चीजें पीछे छूट गई थी जिसे मैं दुनिया से अवगत करवाना चाहती थी।।

नीता अंबानी ने बताया क्यों जामनगर में हो रही है शादी :-

नीता अंबानी ने अपनी दूसरी इच्छा बताते हुए कहा कि मैं चाहती थी अनंत और राधिका के फंक्शन हमारी कला और संस्कृति को एक भेंट हो। जिसमें रचनात्मक हाथों और मेहनत से बनाई गई हमारी विरासत और संस्कृति की झलक दिख सके। इस वीडियो में नीता अंबानी ने कहा कि वह भारत की पवित्र भूमि के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है जिसके दो मजबूत स्तम्भ 'परंपरा' और 'संस्कृति' है।

 

इसी वजह से से मैंने गुजराती कल्चर और पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में करने की योजना बनाई। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी से पहले जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण करवाया है। दोनों की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में 3 दिन का प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है।

फंक्शन से पहले साइना नेहवाल का वीडियो आया सामने :-

इंडियन बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन्स की झलक दिखाते हुए एक वीडिया शेयर किया। जिसमें फंक्शन में आए मेहमानों को रूकने की व्यवस्था की एक झलक दिखाई गई है। अंबानी परिवार ने मेहमानों के रूकने की व्यवस्था एक खास टैंट रूम में किया है जो किसी आलीशान होटल से कम नहीं है।

 

वीडियो में साइना ने पूरा टैंट रूम के अंदर का नजारा दिखाया जहां पर एक बड़ा बेडरूम तो वहीं मेहमानों के लिए स्पेशल ड्राइंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा टैंट में मेहमानों के​ लिए टीवी और हर तरह की सुविधाएं दी गई है। साइना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: Mukesh Ambani Nita Ambani Dance: प्री वेडिंग इवेंट के लिए इस गाने पर डांस रिहर्सल कर रहे हैं मुकेश-नीता अंबानी, वीडियो वायरल

Tags :
Anant Ambanianant ambani and radhika merchant pre weddinganant ambani radhika pre wedding jamnagar updatesAnant-Radhika Pre Wedding Nita Ambani VideogujratJamnagarnita ambani two wishesNita Ambani viral VideoRadhika Merchantsaina nehwalsaina nehwal video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article