• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने बांधा समां

Anant Radhika Pre Wedding: नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह (Anant Radhika Pre Wedding) की शुरुआत हो चुकी है। इस समारोह के पहले दिन कई बड़े स्टार...
featured-img

Anant Radhika Pre Wedding: नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह (Anant Radhika Pre Wedding) की शुरुआत हो चुकी है। इस समारोह के पहले दिन कई बड़े स्टार ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अम्बानी परिवार एक साथ नज़र आया। इस प्री-वेडिंग फंक्शन में दुनियाभर से बड़े बिजनेसमैन, मनोरंजन जगत, क्रिकेटर और कई वैश्विक हस्तियों की मौजूदगी देखने को मिल रही है।

मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने बांधा समां:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन चलेगा। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई मशहूर स्टार नज़र आए। इस सेलिब्रेशन का मुख्य आकर्षण मशहूर पॉप सिंगर रिहाना रही। रिहाना ने शनिवार रात को अपनी परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने अपने इस कॉन्सर्ट के दौरान अंबानी परिवार का धन्यवाद किया। देर रात रिहाना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

यह भी पढ़े: अंबानी परिवार ने “अतिथि देवो भव” की परंपरा पर जोर देते हुए मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत

अंबानी परिवार के साथ नज़र आई इवांका:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पर इस समय पूरी दुनिया की नज़रें बनी हुई है। दुनियाभर से तमाम बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अंबानी परिवार के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी नज़र आई। इवांका ने इस दौरान बेहद ही शानदार ड्रेस पहन रखी थी। इवांका और उनके पति ने अंबानी परिवार के साथ फोटो खिंचवाए।

पहले दिन रखी गई कॉकटेल पार्टी:

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहले दिन कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ नज़र आया। सबसे पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अनंत को शुभकामना दी। इस दौरान बॉलीवुड के स्टार सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। सिंगर शिबानी दांडेकर ने अपने गाने से सभी को झूमा दिया। प्री-वेडिंग फेस्टीवल की शुरुआत हो चुकी है। धूमधाम और रोशनी से जामनगर जगमगा रहा है।

यह भी पढ़े: जामनगर में जुटे दुनिया भर से सेलेब्स… 1000 करोड़ आएगा शादी का खर्च!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज