नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Amrita Singh Birthday Special: सैफ से पहले इस शादीशुदा एक्टर को दिल दे बैठी थी अमृता, जानें एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े अनसुने किस्से

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Amrita Singh Birthday Special: सूर्यवंशी, चमेली की शादी, बेताब (Amrita Singh Birthday Special) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी अमृता सिंह कल यानी 9 फरवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाने जा रही है। अमृता सिंह...
07:32 PM Feb 08, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Amrita Singh Birthday Special: सूर्यवंशी, चमेली की शादी, बेताब (Amrita Singh Birthday Special) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी अमृता सिंह कल यानी 9 फरवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाने जा रही है। अमृता सिंह एक मशहूर फैमिली से ताल्लुक रखती थी इस वजह से उन्हें फिल्मों में एंट्री से लेकर अपने फिल्मी सफर में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। अमृता ने 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा और यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद अमृता को कभी पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।

 

 

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 50 फिल्मों में काम किया है जिसमें से अधिकतर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। वहीं अमृता अपने प्रोफेशनल से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सूर्खियों में छाई रही। उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया लेकिन उन्होंने अपने से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी कर सभी को चौंका दिया लेकिन शादी के 13 साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर अलग रहने का फैसला किया। आज हम अमृता के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। तो आइए जानते है अमृता सिंह से जुड़े कुछ अनसुने किस्से:—

शाहरूख खान की बचपन की दोस्त थी अमृता

 

 

ये बात काफी कम लोग जानते है कि बॉलीवुड के किंग खान और अमृता सिं​ह बचपन में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दरअसल अमृता सिंह की मां रुखसाना कांग्रेस की प्रसिद्ध राजनेता थी और उन्होंने संजय गांधी के नसबंदी कैंपेन को लीड किया था। वहीं शाहरूख की मां लतीफ फातिमा खान भी कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। राजनीति सिलसिलों की वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। अमृता ने बचपन में मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की थी और उसी स्कूल में शाहरूख की बहन शहनाज भी पढ़ती थी। एक पारिवारिक रिश्ते होने की वजह से अमृता और शाहरुख एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे।

जब पहली बार शादीशुदा एक्टर सनी देओल से अमृता को हुआ प्यार

अमृता की पहली फिल्म बेताब थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल थे।​ फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं काम करते हुए सनी और अमृता के बीच में काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। दरअसल बेताब फिल्म से पहले ही सनी देओल की शादी हो चुकी थी और उनके पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि शादीशुदा टैग की वजह से उनकी रोमांटिक इमेज लोगों के सामने खराब हो जाए। ऐसे में सनी ने एक एग्रीमेंट के अनुसार अपनी शादी को सभी से छुपा कर रखा। सनी के फिल्मों में डेब्यू करने के बाद उनकी पत्नी लंदन में ही रहती थी और सनी भी उनसे मिलने के अक्सर लंदन जाया करते थे।

 

 

लेकिन फिल्म बेताब के दौरान भी अमृता को सनी की शादीशुदा होने की बात नहीं पता थी ना ही सनी ने उनसे कभी इसके बारे में जिक्र किया। लेकिन कुछ समय बाद ही सनी की मां प्रकाश कौर को अमृता और सनी की डेट करने की बात पता चली जिस पर उन्होंने एतराज जताया। बाद में जब अमृता को पता चला कि सनी पहले से ही शादीशुदा है तो वह बुरी तरह से टूट गई लेकिन इन सब के बाद भी वह सनी से अपना रिश्ता रखना चाहती थी। लेकिन इस रिश्ते से अमृता की मां रूखसाना सख्त खिलाफ थी और कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

क्रिकेटर रवि शास्त्री और विनोद खन्ना से भी जुड़ा नाम

सनी से दूर होने के बाद अमृता का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री से जोड़ा गया। दरअसल क्रिकेटर रवि शास्त्री को कई बार अमृता के फिल्मों के सेट पर देखा गया था तो वहीं अमृता भी कई बार रवि का मैच ​देखने जाया करती थी। लेकिन जब दोनों की एक मैगजीन के कवर पेज पर साथ में तस्वीरें नजर आई तो उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी।

 

 

लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। खबरों की माने तो रवि एक हाउस वाइफ चाहते थे तो वहीं अमृता उस समय अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी। रवि के बाद अमृता के जीवन में विनोद खन्ना आए। उस समय विनोद खन्ना अपनी पहली पत्नी से अलग हुए थे। लेकिन विनोद और अमृता के रिश्ते से उनकी मां खिलाफ थी। क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि अमृता खुद से 12 साल बड़े आदमी से शादी करे।

सैफ से शादी के लिए बदल लिया था धर्म

3 बार प्यार में नाकामी मिलने के बाद अमृता के जीवन में सैफ अली खान आए। सैफ से उनकी मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। उस समय सैफ अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियों में लगे हुए थे। कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और 1991 में एक दिन सैफ और अमृता ने शादी करने का फैसला किया और फैसला करने के 2 दिन बाद ही दोनों ने शादी कर ली।

शादी करने के लिए अमृता ने अपना धर्म बदल लिया और शादी के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। शादी के 4 साल बाद बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम का जन्म हुआ। बच्चों के जन्म के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच में अनबन शुरू हो गई और 2044 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। खबरों की माने तो तलाक का कारण इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो थी जिसके साथ में सैफ का अफेयर था।

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2024: गुप्त नवरात्रि में बन रहे है 16 अद्भुत योग, इस विधि से करें मां दुर्गा की उपासना

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
9 february Amrita Singh birthdayAMRITA AND SUNNY DEOL LOVE STORYAmrita married saif ali khanamrita singhamrita singh and saif ali khan love storyAmrita Singh Birthday SpecialAmrita Singh fell in love with these celebsamrita singh love storyBirthday Special Amrita SinghBollywoodBollywood actor sunny deolbollywood actress amrita singhcelebsknow amrita and saif ali khan love storyvinod khannaएक्ट्रेस अमृता सिंहबॉलीवुडशाहरूख खान की बचपन की दोस्त थी अमृता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article