Sunday, March 16, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rashmika Mandana Viral Video : ऱश्मिका का वीडियो देख आग बबूला हो गए बिग बी, कह डाली लीगल एक्शन की बात...

Rashmika Mandana Viral Video : वैसे तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी शांत स्वभाव के है, लेकिन कई बार उन्हें भी आपा खोते हुए देखा जा सकता है। दरअसल इस बार बिग बी ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट...
featured-img
Amitabh Bachchan urge to take Legal Action against Rashmika Mandanna Viral Video

Rashmika Mandana Viral Video : वैसे तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी शांत स्वभाव के है, लेकिन कई बार उन्हें भी आपा खोते हुए देखा जा सकता है। दरअसल इस बार बिग बी ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर भड़कते हुए लीगल एक्शन की बात कह डाली है। बिग बी ने साउथ इंडिया की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के सपोर्ट में ऐसा एक्शन लेने की बात की है।

क्या है पूरा मामला..

हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट (Rashmika Mandana Viral Video) पर जमकर वायरल होने लगा। इस वीडियो में रश्मिका ब्लैक कलर की एक जिम वेयर पहने नजर आ रही है और लिफ्ट के अंदर जा रही है। रश्मिका को ऐसे कपड़ों में देख उनके फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करने लगे। मामले के तूल पकड़ते ही पता चला कि यह वीडियो रियल वीडियो नहीं बल्कि मॉर्फड (एडिटेड वीडियो) है। वीडियो में दिख रही लेडी ऱश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल है। वीडियो वायरल होने के बाद बिग बी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लीगल एक्शन की मांग की है।

बिग बी बोले ये स्ट्रॉन्ग केस है...

मॉर्फड वीडियो के वायरल होने (Rashmika Mandana Viral Video) के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Twitter) ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि हां यह कानूनी तौर पर एक स्ट्रॉन्ग केस है। इसके साथ ही बिग बी ने वीडियो की सच्चाई भी बताई है। उन्होंने रियल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा इंफॉर्मेशन...

एक फिल्म में साथ आने वाले है नजर

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म गुडबॉय में एक साथ नजर आए थे। इसी फिल्म से ही रश्मिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्हाल अमिताभ रजनीकांत के साथ फिल्म थलाइवर 170 की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं रश्मिका की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली है।

ट्रेंडिंग खबरें

तेजू भईया का होली धमाका! पहले पुलिस से ठुमके लगवाए, फिर नीतीश के घर के बाहर बोले- 'पलटू चाचा कहां हैं?', कट गया चालान!

X पर हिंदी में गाली देकर Grok AI ने मचाया बवाल, फिर बोला- 'मैंने तो बस मस्ती की थी'"

कैंसर के इलाज में भारत का क्रांतिकारी बदलाव! 73% मरीजों पर काम कर रहा CAR T-Cell थेरेपी ट्रीटमेंट

कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन? जिन्होंने PM मोदी का लिया दमदार इंटरव्यू

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल! क्या कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे एकनाथ शिंदे और अजित पवार?

असम में कांग्रेस-बीजेपी जंग तेज! कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर सीएम सरमा बोले – "बड़े खुलासे बाकी हैं"

पीएम मोदी का बचपन, हिमालय में बिताए साल… लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में क्या-क्या खास? कल होगा रिलीज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज