• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Amir Khan : क्या आमिर खान को फिर से हो गया है प्यार, कौन है मिस्ट्री गर्ल ? जाने पूरी डिटेल

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।
featured-img
Amir Khan

Amir Khan : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। कहा जा रहा है, कि आमिर खान को फिर से प्यार हो गया है। आपको बता दें, आमिर ने पहले रीना दत्त से शादी की इसके बाद इनका तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की थी, लेकिन अभी कुछ समय पहले उनका किरण राव से भी तलाक हो गया है। जिसके बाद उनका नाम दंगल को-स्टार फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा गया। हालांकि इन ख़बरों को कई रिपोर्टों ने इस बात को खारिज कर दिया। लेकिन एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर आमिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि अभिनेता एक लड़की को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि अभिनेता ने इस रिश्ते को नेक्स्ट स्टेज पर ले जाते हुए लड़की को अपने परिवार से भी मिलवाया है।

कौन है आमिर का प्यार ?

अब सवाल उठता है, कि आखिर कौन है आमिर खान (amir khan) का प्यार जिसे उन्होंने अपने परिवार से मिलवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की बेंगलुरु (बैंगलोर) की रहने वाली है। हालांकि, निजता के कारण अभी भी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। फिल्मफेयर के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है, आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु की रहने वाली है। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए और निजी जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहिए। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आमिर ने हाल ही में उस लड़की से अपने पूरे परिवार का परिचय कराया। मुलाकात बहुत अच्छी रही।

कैसी रही आमिर खान की लाइफ

अगर बात आमिर खान की पर्सनल लाइफ (amir khan love life)की करें तो, आमिर खान ने पहले रीना दत्त से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं- बेटी इरा और बेटा जुनैद। अभिनेता ने 1986 में रीना से शादी की और 2002 में तलाक ले लिया। इसके बाद में 2005 में, उन्होंने किरण राव से शादी की और बाद में बेटे आज़ाद राव खान का स्वागत किया। अभिनेता ने 2021 में किरण से तलाक ले लिया। तलाक के बावजूद, अभिनेता का अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ अच्छे संबंध है।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज