Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ambani Wedding Function: अंबानी परिवार ने "अतिथि देवो भव" की परंपरा पर जोर देते हुए मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ambani Wedding Function: अंबानी परिवार ने "अतिथि देवो भव" की परंपरा पर जोर देते हुए मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत एशिया के सबसे अमीर शख्स (Ambani Wedding Function) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी...
featured-img

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ambani Wedding Function: अंबानी परिवार ने "अतिथि देवो भव" की परंपरा पर जोर देते हुए मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत एशिया के सबसे अमीर शख्स (Ambani Wedding Function) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के लिए अब खुशी का मौका आ गया है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है। फिर उनकी शादी से पहले जामनगर में प्री वेडिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से वीवीआईपी मेहमान आए हैं।

"अतिथि देवो भव"

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस ग्रैंड प्री वेडिंग इवेंट में होस्ट मुकेश अंबानी ने पूरे रिलायंस परिवार की ओर से मौजूद सभी वीवीआईपी मेहमानों को संबोधित किया। इस संबोधन को देते हुए (Ambani Wedding Function) उन्होंने सबसे पहले भारत की पौराणिक परंपरा "अतिथि देवो भव" पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश अंबानी ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए की। मंच पर उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट के माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट भी शामिल हुए।

मुकेश अंबानी को अपने पिता की आई याद

इवेंट में आगे मुकेश अंबानी ने खासतौर पर अपने पिता और RELIANCE के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को याद किया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए और जामनगर के बारे में बात (Ambani Wedding Function) करते हुए कहा, ''आज मेरे पिता धीरूभाई भी आसमान से अपना भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह दोगुनी खुश हैं क्योंकि हम जामनगर में उनके प्यारे पोते अनंत के जीवन में यह खुशी का दिन मना रहे हैं। जामनगर कर्मभूमि बन गया. मेरे पिता और मेरे लिए, यह भूमि एक ऐसी जगह है जहां हमें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला।''

"हमारा एकमात्र उद्देश्य भारत की समृद्धि को बढ़ाना है" - मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने आगे कहा, “हमारा एकमात्र उद्देश्य भारत (Ambani Wedding Function) की समृद्धि को बढ़ाना और पृथ्वी पर सभी लोगों की भलाई में योगदान देना है। मैं विनम्रतापूर्वक कहता हूं, जामनगर आपको एक नए भारत के उदय की झलक देगा जो जीवंत, आशावादी और आत्मविश्वास से भरा है।

तीन दिवसीय भव्य आयोजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले जामनगर (Ambani Wedding Function) में प्री-वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस आयोजन के पहले दिन को 'एन इवनिंग इन एवरलैंड' नाम दिया गया है। दूसरे दिन वाइल्डसाइड वॉक का आयोजन किया जाएगा। फिर तीसरे दिन दो कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं- 'टस्कर ट्रेल्स' और 'हस्ताक्षर'। पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम होगा जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे 'विरासत भारतीय पोशाक' पहनेंगे।

यह भी पढ़े: ANANT–RADHIKA PRE WEDDING: जामनगर में जुटे दुनिया भर से सेलेब्स… 1000 करोड़ आएगा शादी का खर्च!

ट्रेंडिंग खबरें

"सबका हिसाब जल्द होगा…" गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर लॉरेंस के भाई अनमोल ने दी धमकी

पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक में किसका हाथ? पाक के आरोपों पर भारत ने दे डाली ये नसीहत: "दुनिया को पता है..."

सुनीता विलियम्स को वापिस लाने के लिए SpaceX ने लांच किया मिशन, जानें क्या है पूरा प्लान

15,845 बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध प्रवासियों के बने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, किरीट सोमैया ने दी जानकारी

भाषा विवाद पर गरजे पवन कल्याण – 'उत्तर-दक्षिण में मतभेद भूलकर एकता को अपनाएं'

चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरुआत, जानें घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज