सिंगर अमाल मलिक ने पैरेंट्स-भाई से तोड़ा रिश्ता, लगाए गंभीर आरोप, अब मां ने दी प्रतिक्रिया
Amaal Mallik: मशहूर म्यूजिक कंपोजर व सिंगर अमाल मलिक ने अपनी एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी को चौंका दिया। दरअसल, उन्होंने अपने हैंडल से एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बात की, साथ ही अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने सारे रिश्तों-नातों से दूर हो रहे हैं। उनकी इस पोस्ट ने म्यूजिक इंडस्ट्री व फैंस को परेशान कर दिया। अब, अमाल की पोस्ट पर उनकी मां ने प्रतिक्रिया दी है।
अमाल ने परिवार से दूर होने की कही बात, मां ने दी प्रतिक्रिया
अमाल द्वारा परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर उनकी मां ज्योति मलिक ने प्रतिक्रिया दी है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ हुए इंटरव्यू में ज्योति ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि आपको इन सब में पड़ने की जरूरत है। उसने जो कुछ कहा है, वह उसकी चॉइस है। मुझे बुरा नहीं लगा। यह परिवार के आपस की बात है, आप लोग (मीडिया) इस पर ध्यान न दें।''
अमाल मलिक ने परिवार पर लगाए ये आरोप
बता दें कि अमाल ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह सालों से मानसिक उथल-पुथल से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार और भाई से परे अपनी खुद एक अलग पहचान बनाई, लेकिन उन्हें हमेशा से नजरअंदाज किया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने परिवार के बीच बढ़ती दरार के लिए अपने पैरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में परिवार से नाता तोड़ने की बात भी कही। अमाल ने अपने इमोशनल स्ट्रेस व क्लिनिकल डिप्रेशन का खुलासा करते हुए कहा, ''आज, मैं एक ऐसे पॉइंट पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति छीन ली गई है, इमोशनली और शायद फाइनेंशियली मैं थक गया हूं, अब कुछ नहीं बचा है, तो मैं सारे रिश्तों से दूर हो रहा हूं।'' हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटाकर एक नई इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मीडिया से अपने परिवार के प्रति नकारात्मकता न फैलाने की गुजारिश भी की।
ये भी पढ़ें:
- युजवेंद्र-धनश्री का सिर्फ एक महीने में हुआ 'म्यूचुअल डिवोर्स', 45 मिनट तक चली काउंसलिंग, जानें तलाक की बड़ी बातें
- Yuzvendra-Dhanashree Divorce: एलिमनी की चर्चा के बीच चहल ने धनश्री पर किया कटाक्ष? टी-शर्ट पर लिखा था- 'खुद आत्मनिर्भर बनो'
- तमन्ना भाटिया की नेट वर्थ EX-BF विजय वर्मा से कई गुना है ज्यादा, जानें उनके घर और कार कलेक्शन के बारे में
.